पार्किंग की पर्ची मांगने पर की सिक्योरिटी गार्ड की पिटाई, आरोपी गिरफ्तार Watch Video
नई दिल्ली New Delhi) से एक आपराधिक घटना सामने आई है। जिसमें पार्किंग की स्लिप (Parking Slip) मांगने पर चार लोगों ने सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) की बेरहमी से पिटाई की है। पुलिस ने चारों आरोपियों को दबोच लिया है।;
नई दिल्ली (New Delhi) से एक आपराधिक घटना वीडियो सामने आया है। जिसमें कुछ लोग मिलकर एक व्यक्ति को बेरहमी से मार रहे हैं। जानकारी के मुताबिक यह वीडियो दिल्ली के एक मुख्य अस्पताल की पार्किंग (Hospital Parking) का है। करीब चार लोग पार्किंग से अपनी कार निकालने आए। उस दौरान पार्किंग में ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) ने कार निकालने आए युवकों से पार्किंग की स्लिप मांग ली। इतनी बात पर चारों लोग कार से निकल आए और गार्ड को बेरहमी से मारा।
#WATCH Delhi: A security guard was beaten up by four persons in a hospital premises after he allegedly asked for a parking slip from them. The guard has been admitted at hospital. Four accused have been detained by Police. (9.10) pic.twitter.com/KPzPXDezjw
— ANI (@ANI) October 10, 2019
सिक्योरिटी गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। सीसीटीवी में कैद वीडियो की मदद से आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App