लिफ्ट देकर करते थे लूटपाट, ऐसे पकड़ा पुलिस ने गैग के सरगना को

दिल्ली में क्राइम ब्रांच ने हाईवे लुटेरों के गैंग सरगना सुरेंद्र उर्फ सागर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से लग्जरी कार, देशी कट्टा और दो कारतूस बरामद किए हैं।;

Update: 2019-11-16 10:48 GMT

देश की राजधानी दिल्ली में क्राइम ब्रांच ने हाईवे लुटेरों के गैंग सरगना सुरेंद्र उर्फ सागर को गिरफ्तार किया है। स्पेशल टास्क फोर्स के हत्थे चढ़ा यह बदमाश आईएसबीटी, धौला कुआं, सराय काले खां और एम्स जैसी जगहों पर सवारियों को लिफ्ट देकर रास्ते में लूटपाट करता था। आरोपी के पास से लग्जरी कार, देशी कट्टा और दो कारतूस बरामद किये हैं।

इस बदमाश कोर्ट को  द्वारा भगौड़ा भी घोषित किया जा चुका था। पुलिस ने इसे सराय काले खां बस अड्डे के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस की जांच में पता चला कि सातवीं कक्षा तक पढ़ा यह बदमाश शुरु में नोएडा की एक कंपनी में हाउस कीपिंग का काम करने लगा था। बाद में ड्राइवरी शुरू कर दी। इसके बाद लूटपाट करने लगा। 2010 में साकेत थाने की पुलिस द्वारा भी वह गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस को इसकी सनलाइट कालोनी और दिल्ली कैंट थानों के चार मामलों में भी तलाश थी।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News