गैंगस्टर सत्यप्रकाश उर्फ सत्ते का भाई साथी के साथ गिरफ्तार
गैंगस्टर सत्यप्रकाश उर्फ सत्ते के भाई को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। इस गिरोह का एक अन्य बदमाश भी पकड़ा गया है। इनके नाम अरुण उर्फ नरेश और असलम उर्फ नासिर बताये गये हैं।;
दिल्ली पुलिस का सिरदर्द बने हुये गैंगस्टर सत्यप्रकाश उर्फ सत्ते के भाई को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। इस गिरोह का एक अन्य बदमाश भी पकड़ा गया है। इनके नाम अरुण उर्फ नरेश और असलम उर्फ नासिर बताये गये हैं। पुलिस को नंद नगर के हत्या के प्रयास केस में इन दोनों की तलाश थी।
पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों बदमाश मंडोली जेल एरिया में आने वाले हैं। इसके बाद इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एसआई पवन यादव की टीम ने ट्रैप लगाया और दोनों को दबोच लिया। पुलिस के अनुसार सत्ते फिलहाल केरल जेल में बंद है। उस पर करीब 80 केस हैं। इनमें ज्यादातर लूट के मामले शामिल है।
इसके अलावा वह हत्या के केस में भी शामिल रहा है। मकोका के तहत भी उस पर केस दर्ज हो चुका है। आजकल उसका छोटा भाई और पत्नी गैंग का संचालन करते हैं। गत दिनों नंद नगरी में इन्होंने जावेद सैफी पर जानलेवा हमला किया था।