मोदी सरकार 2022 तक बेघरों को अपना घर देने के लिए प्रतिबद्ध- हरदीप पुरी

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को रोहिणी सेक्टर-10 में डीडीए द्वारा 350 करोड़ की लागत से 11 एकड़ में बनाए जाने वाले सोशियो-कल्चरल-सेंटर का शिलांयास किया।;

Update: 2019-12-17 01:37 GMT

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को रोहिणी सेक्टर-10 में डीडीए द्वारा 350 करोड़ की लागत से 11 एकड़ में बनाए जाने वाले सोशियो-कल्चरल-सेंटर का शिलांयास किया। इस अवसर पर पुरी के अलावा उपराज्यपाल अनिल बैजल,विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता, डीडीए उपाध्यक्ष तरूण कपूर व अन्य मौजूद थे। पुरी ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी सरकार 2022 तक देश के बेघर लोगों को अपना घर देने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस योजना के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए लगातार मोनिटरिंग की जा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत दो लाख घर दिल्ली में ही प्रदान किए जा रहे हैं, डीडीए पहले ही दिल्ली में स्वस्थाने पुनर्वास योजना (जहां झुग्गी वहाँ मकान) के तहत झुग्गीवासियों के लिए प्रक्रिया शुरू कर चुका है।पूरी ने कहा कि दिल्ली में अनधिकृत कालोनियों में निवास करने वाले 50 लाख लोगों को प्रधानमंत्री अनधिकृत कॉलोनी दिल्ली आवास अधिकार योजना (पीएम -उदय) के तहत मालिकाना हक दिया जा रहा है।

ऐतिहासिक निर्णय दिल्ली में 1731 अनधिकृत कॉलोनियों के लगभग 50 लाख निवासियों को लाभान्वित करने के लिए केंद्र सरकसर गंभीरता से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि डीडीए दिल्ली के विकास के लिए लगातार काम करता है। रोहिणी में भी डीडीए की योजना के तहत करोड़ो रूपए से यह कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा, जिसका यहां के अलावा अन्य आस पास के लोगों को भी फायदा होगा।

केंद्र सरकार की कोशिश है कि दिल्ली के चौतरफा विकास के लिए कोई कमी नहीं रहे। जानकारी अनुसार डीडीए द्वारा यहां 350 करोड़ रूपये की लागत से 11 एकड़ में सोशियो-कल्चरल-सेंटर बनाया जा रहा है। यह कला, संगीत, नाट्य, परफार्मिंग आर्ट का अद्भुत संगम होगा। इसमें कन्वेंशन सेंटर, ओपन एयर एम्पलीथियेटर तथा लाइब्रेरी की सुविधायें जनता को उपलब्ध कराई जायेंगी। बहुउद्देश्य प्रशिक्षण एवं मीटिंग कक्ष होगा।

बुजुर्गों के लिये रिक्रिएकशन क्लब होगा। इतना ही नहीं सेंटर में म्यूजियम, प्लेनेटोरियम तथा आडिटोरियम होगा इस सेंटर में चार चांद लगायेंगे। यहां पर अंडरग्राउंडिंग पार्किंग में 3 हजार गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि यह सेंटर 15 लाख वर्ग फुट में फैला होगा। इसमें से 8 लाख बिल्टअप क्षेत्र होगा तथा शेष 7 लाख हरा भरा क्षेत्र होगा, जहां अनेक सुविधायें उपलब्ध होंगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News