जेएनयू प्रोटेस्ट : छात्रों के खिलाफ तोड़फोड़ को लेकर दो एफआईआर दर्ज
धारा 144 के उल्लंघन और तोड़फोड़ को लेकर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। किशनगढ़ और लोदी रोड थाने में दो एफआईआर हुई है।;
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में फीस वृद्धि को लेकर छात्रों के विरोध-प्रदर्शन के दौरान सोमवार को धारा 144 के उल्लंघन और तोड़फोड़ को लेकर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। किशनगढ़ और लोदी रोड थाने में दो एफआईआर हुई है। इससे पहले भी 17 नवंबर को जेएनयू परिसर में लगी विवेकानंद की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने और अपशब्द लिखे जाने के मामले में भी पुलिस एफआईआर दर्ज कर चुकी है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि दोनों ही केस में अभी किसी छात्र को नामजद नहीं किया गया है। जांच के दौरान पुलिस उनकी पहचान करेगी। केस में सरकारी काम में बाधा डालने, पुलिस से भिड़ने, उपद्रव मचाने और सरकारी प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने सम्बंधी धाराओं को शामिल किया गया है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक जेएनयू छात्रों ने मार्च के दौरान बेर सराय में बैरिकेडिंग तोड़ी और उसे जबरदस्ती पार किया। वहां पर धारा 144 भी लगी हुई थी, पुलिस लगातार उन्हें कानून के दायरे में रहने की हिदायत देती रही लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे। यहां तक कि वे पुलिस से भिड़ने से भी पीछे नहीं हटे। इधर उधर रास्ता ढूंढ वे आखिर में सफदरजंग मदरसा क्रॉसिंग तक पहुंच गए थे।
यहां भी वे पुलिस से उलझे और सुरक्षा में तैनात जवानों से बदसलूकी की गई। इस घटना में करीब 30 पुलिसकर्मी और 15 छात्र जख्मी हुये थे। सरकारी काम में बाधा डालते हुए सरकारी प्रॉपर्टी को नुकसान भी पहुंचाया गया। अरबिंदो मार्ग पर छात्रों द्वारा किए गए बवाल की बाबत पुलिस ने लोधी रोड थाने में मुकदमा दर्ज किया है। इस केस में प्रदर्शनकाररियों के खिलाफ उपद्रव मचाने की धारा को भी जोड़ा गया है।
मामले की जांच कर रही पुलिस अब छात्रों के खिलाफ सबूत एकट्ठा कर रही है। इस सिलसिले में पुलिस मौके पर पहुंची मीडिया से भी संपर्क करने की कोशिश कर रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा वीडियो फुटेज व फोटाग्राफ इकट्ठा कर जांच को आगे बढ़ा सकें। इसके अलावा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कुछ वीडियो की भी पुलिस जांच कर रही है। गौरतलब है कि तीन दिन के भीतर पुलिस जेएनयू छात्रों के खिलाफ तीन केस दर्ज कर चुकी है। इससे पहले 17 नवम्बर को जेएनयू परिसर में लगी विवेकानंद की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने और अपशब्द लिखने के मामले में केस दर्ज हुआ था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App