JNU Violence : जेएनयू वीसी जगदीश कुमार ने सर्वर रूम पर हमले को बताया सुनियोजित
JNU Violence : जेएनयू वीसी जगदीश कुमार ने एक मीडिया में बातचीत के दौरान कहा कि रविवार रात को जो हिंसा हुई थी उस दौरान सर्वर रूम पर हमला कर वहां के तार काट दिए गए थे, जो पूरी तरह से यह सुनियोजित था।;
JNU Violence : जेएनयू वीसी जगदीश कुमार ने एक मीडिया में बातचीत के दौरान कहा कि रविवार रात को जो हिंसा हुई थी। उस दौरान सर्वर रूम पर हमला कर वहां के तार काट दिए गए थे। उन्होंने कहा कि यह हमला पूरी तरह से पहले का प्लान था। छात्रों ने केबल को खींच दिया था और सिस्टम को पूरी तरह से ठप कर दिया गया था। इस सिस्टम को खत्म करने में पूरे 3 दिन लगे, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह पहले से ही सब कुछ प्लान था।
उन्होंने बताया कि चीफ प्रॉक्टर और दिल्ली पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वीसी जगदीश कुमार ने कहा कि हमारे सभी ऑपरेशन इन सर्वर पर आधारित हैं। चाहे वो डिग्री हो या कोई भी सहायता हो। इस डेटा सेंटर पर हमले से यूनिवर्सिटी का सारा कामकाज ठप हो गया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि नकाबपोश वाले लोग कोई बाहर के नहीं बल्कि यूनिवर्सिटी के ही छात्र थे। हालांकि हम हमलावरों पर कोई धारणा नहीं बनाना चाहते हैं।