JNU Violence : जेएनयू के हालात पर एमएचआरडी मंत्रालय ने वीसी को किया तलब
JNU Violence : जेएनयू वीसी प्रो.जगदीश कुमार ने आज मानव संसधान विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) में उच्च शिक्षा सचिव अमित खरे और उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव जी. होसूर से हुई मुलाकात के बारे में जानकारी दी है>;
JNU violence : जेएनयू वीसी प्रो.जगदीश कुमार को आज मानव संसधान विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) की तरफ से तलब किया गया। जेएनयू के वीसी को पहली बार एमएचआरडी की तरफ से बुलाया गया। जहां पर उच्च शिक्षा सचिव अमित खरे और उच्च शिक्षा विभाग में केन्द्रीय विश्विद्यालय से जुड़े विषय की जिम्मेदारी संभाल रहे संयुक्त सचिव जी. होसूर ने घटनाक्रम की जानकारी ली है। जिसकी पुष्टि खुद वीसी प्रो. जगदीश कुमार ने ट्विट कर दी है।
This morning met Shri Amit Khare and Shri GC Hosur at MHRD and briefed them on the steps being taken at JNU to bring normalcy. All efforts are being made to facilitate winter semester registration for willing students and a conducive environment for their academic pursuits.
— Mamidala Jagadesh Kumar (@mamidala90) January 8, 2020
उन्होंने बताया है कि मुलाकात के दौरान मंत्रालय के दोनों अधिकारियों ने बताया कि जेएनयू में हालात सामान्य करने को लेकर कई कानूनी कदम उठाए जा है। जिससे जल्द ही जे एन यू की हालात पहले जैसे सामान्य हो जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि इस हिंसा के हालात में विंटर सेमिस्टेर परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु कर दी गई है, जो छात्र अपना रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं, वो आसानी पूर्वक करवा सकते हैं।