लूटपाट के दौरान युवक का मुंह दबाया, पीड़ित ने काटी अंगुली
नई दिल्ली के ज्योति नगर थाना इलाके में लूटपाट के दौरान एक युवक ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर बदमाश ने युवक का मुंह दबा लिया। युवक ने भी सूझबूझ का परिचय देते हुए आरोपी की अंगुली काट ली।;
नई दिल्ली के ज्योति नगर थाना इलाके में लूटपाट के दौरान एक युवक ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर बदमाश ने युवक का मुंह दबा लिया। युवक ने भी सूझबूझ का परिचय देते हुए आरोपी की अंगुली काट ली। शोर सुनकर मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने एक बदमाश को वहीं दबोच लिया, जबकि बदमाश का साथी मोबाइल लेकर मौके से भाग गया।
बाद में लोगों ने आरापी को पुलिस को सौंप दिया। गिरफ्तार आरोपी का नाम रोहित (21) है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके साथी की तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक, देवराज (21), अशोक नगर, गली नंबर-13, ज्योति नगर में सपरिवार रहता है।
वह अपने पिता व भाई के साथ सोफा, गद्दा व पर्दे की दुकान चलाता है। मंगलवार शाम को एलआईजी फ्लैट के डीडीए पार्क में टहलने के लिए गया था। टहलने के बाद वह पार्क में आराम करने के लिए एक बेंच पर बैठ गया। इसी बीच करीब 9:30 बजे दो बदमाश पीछे से उसके पास पहुंचे। इससे पहले देवराज कुछ समझ पाता एक बदमाश ने उसका गला दबा लिया।
दूसरा उसकी जेब से फोन निकाले की कोशिश करने लगा। देवराज ने बदमाशों का विरोध किया तो आरोपी उसे पीटने लगे। इसी बीच आरोपी ने उसकी अंगुली काट ली। अंगुली से खून निकलने पर बदमाश चिल्लाने लगा तो आसपास के लोग उसकी तरफ दौड़े। तभी बदमाश का साथी मोबाइल लेकर वहां से भाग गया, जबकि लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया।