लोकसभा चुनाव 2019 : दिल्ली में राहुल गांधी ने GST और सीलिंग पर पीएम मोदी को घेरा, कहा- व्यापारियों को पहुंचाया नुकसान
दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक रैली को संबोधित केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है।;
दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक रैली को संबोधित केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि दिल्ली में सीलिंग और GST क्यों लागू किया गया? नरेंद्र मोदी द्वारा छोटे दुकानदारों, छोटे व्यापारियों और व्यापारियों को खत्म की रणनीति थी।
Congress President Rahul Gandhi in Delhi: Why was sealing in Delhi and GST implemented? It was a strategy by Narendra Modi to finish the small shopkeepers, small businessmen and traders. pic.twitter.com/SO7uOKaB2t
— ANI (@ANI) May 9, 2019
राहुल गांधी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी निशाने पर लिया। राहुल गांधी ने कहा कि पिछले चुनाव में आप का नारा था कि दिल्ली में केजरीवाल और हिंदुस्तान में पीएम नरेंद्र मोदी जी'। केजरीवाल के दरवाजे नरेंद्र मोदी के लिए खुले थे। राहुल ने कहा कि 'चौकीदार चोर है' मैंने कभी नहीं आप दफ्तर में सुना।
R Gandhi: I saw AAP posters 'hum kaam karte hain, wo kaam rokte hain'. You didn't say this earlier when you contested elections. You are in power, small traders - Delhi's backbone being broken, sealing underway&you say can't do anything? Congress had stopped this in Parliament. https://t.co/yIwfks4ISn
— ANI (@ANI) May 9, 2019
राहुल गांधी ने कहा कि मैंने AAP के पोस्टर देखे, 'हम काम करते हैं, वो काम रोकते हैं'। जब आप चुनाव लड़े थे तो आपने पहले ऐसा नहीं कहा था। आप सत्ता में हैं, छोटे व्यापारी हैं - दिल्ली की रीढ़ टूट रही है, सीलिंग चल रही है और आप कहते हैं कि कुछ नहीं कर सकते? कांग्रेस ने संसद में इसे रोक दिया था।
बता दें कि 12 मई को छठे चरण में दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। लोकसभा चुनाव 2014 में भाजपा ने दिल्ली की सभी 7 सीटों पर कब्जा जमाया था। दिल्ली में कांग्रेस, भाजपा और आप के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App