कांग्रेस नेता जेपी अग्रवाल ने EC पर लगाया आरोप, कहा- कांग्रेस मतगणना एजेंट की गैरमौजूदगी में स्ट्रांगरूम खोला गया
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट से उम्मीदवार जेपी अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि उनकी पार्टी की मतगणना एजेंट की गैरमौजूदगी में ईवीएम स्ट्रांगरूम खोले गए थे। अग्रवाल ने संवाददाताओं से कहा कि हमारे मतगणना एजेंट की गैरमौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोले गए थे।;
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट से उम्मीदवार जेपी अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि उनकी पार्टी की मतगणना एजेंट की गैरमौजूदगी में ईवीएम स्ट्रांगरूम खोले गए थे। अग्रवाल ने संवाददाताओं से कहा कि हमारे मतगणना एजेंट की गैरमौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोले गए थे।
हमें भीतर सुबह नाश्ता करने की अनुमति नहीं मिली जबकि भाजपा के लोगों को कुछ भी लेकर जाने की इजाजत थी। दूसरी तरफ, दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई शिकायत नहीं मिली है। गौरतलब है कि अग्रवाल चांदनी चौक से भाजपा के हर्षवर्धन के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। फिलहाल अग्रवाल पीछे चल रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App