Mausam Ki Jankari: दिल्ली का मौसम हुआ गुलजार, ठंडी हवाओं के साथ रात भर हुई झमाझम बारिश

Mausam Ki Jankari: सोमवार देर रात से मंगलवार सुबह तक रुक-रुक कर बारिश देखने को मिली। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से शहर का मौसम बदल गया। वहीं ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए हुए थे। मौसम विभाग के रिज और लोधी रोड केंद्र ने हल्की बूंदाबांदी रिकॉर्ड की।;

Update: 2020-01-28 04:18 GMT

Mausam Ki Jankari: दिल्ली में मौसम का मिजाज फिर से बदला गया है। शहर में हल्की हवा भी चल रही है। वहीं सोमवार देर रात से मंगलवार सुबह तक रुक-रुक कर बारिश देखने को मिली। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से शहर का मौसम बदल गया। वहीं ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए हुए थे। मौसम विभाग के रिज और लोधी रोड केंद्र में हल्की बूंदाबांदी रिकॉर्ड की।


बीते सोमवार को न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बारिश और हवा की वजह से तापमान में उतार-चढ़ाव रिकॉर्ड किया जा सकता है। वहीं शहर का सफदरजंग में 1000 मीटर विजिबिलिटी रिकॉर्ड की गई।



मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिन शहर में घने बादल छाए रहेंगे। वहीं तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का मानना है कि कई हिस्सों में ओले भी गिर सकते हैं। 


Tags:    

Similar News