तिहाड़ जेल में बंद हरियाणा के पूर्व मंत्री अजय चौटाला के पास से मोबाइल फोन बरामद, जांच के आदेश
तिहाड़ जेल प्रशासन ने हरियाणा के पूर्व मंत्री अजय सिंह चौटाला की जेल की कोठरी से एक मोबाइल फोन बरामद किया है। मीडिया से बात करते हुए तिहाड़ जेल के महानिदेशक अजय कश्यप ने इस मामले की की पुष्टि की और कहा कि जब्त मोबाइल फोन को स्पेशल सेल को सौंप दिया जाएगा। स्पेशल सेल मोबाइल फोन की जांच करेगी।;
तिहाड़ जेल प्रशासन ने हरियाणा के पूर्व मंत्री अजय सिंह चौटाला की जेल की कोठरी से एक मोबाइल फोन बरामद किया है। मीडिया से बात करते हुए तिहाड़ जेल के महानिदेशक अजय कश्यप ने इस मामले की की पुष्टि की और कहा कि जब्त मोबाइल फोन को स्पेशल सेल को सौंप दिया जाएगा। स्पेशल सेल मोबाइल फोन की जांच करेगी।
Delhi: Mobile phone seized from convicted Jannayak Janta Party (JJP) leader Ajay Chautala's cell in Tihar Jail. Investigation underway. (file pic) pic.twitter.com/Opury5GW5v
— ANI (@ANI) June 30, 2019
स्पेशल सेल यह जांच करेगा कि मोबाइल फोन का उपयोग कब तक किया गया और मोबाइल फोन के माध्यम से चौटाला किन-किन लोगों के संपर्क में थे। बता दें कि अजय चौटाला के पिता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला जोकि तिहाड़ जेल में बंद हैं उनके पास से भी 9 जून को मोबाइल फोन भी जब्त किया गया था।
मालूम हो कि जूनियर बेसिक प्रशिक्षित (जेबीटी) शिक्षकों को अवैध रूप से भर्ती करने के मामले में 16 जनवरी 2013 को दो आईएएस अधिकारियों सहित पिता-पुत्र व 55 व्यक्तियों को दोषी ठहराया गया था। चौटाला और उनके पिता ओपी चौटाला ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की जिसके बाद पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर उनकी याचिका खारिज कर दी गई। दोनों पिता-पुत्र की सजा 10 साल के लिए बरकरार रखा गया है। फिलहाल दोनों तिहाड़ जेल में हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App