Nirbhaya Rape Case : एक फरवरी को होगी दोषियों को फांसी, तिहाड़ जेल प्रशासन ने पूछी आखिरी इच्छा
निर्भया केस के चारों गुनहगारों की फांसी की तैयारी शुरू हो चुकी है। तिहाड़ जेल प्रशासन ने गुनहगारों को नोटिस जारी करके उनकी अंतिम इच्छा के बारे में पूछा है। चारों आरोपियों को 1 फरवरी को फांसी होने हैं।;
निर्भया के आरोपियों को 1 फरवरी को फांसी होनी है। वहीं चारों आरोपियों की फांसी की तैयारी शुरु हो चुकी है। इसी बीच जेल प्रशासन ने चारों आरोपियों से फांसी से पहले उनकी आखिरी इच्छा पूछी है। क्योंकि जेल मैन्युअल के अनुसार फांसी की सजा पाए कैदियों से फांसी से पहले उनकी आखिरी इच्छा पूछी जाती है। और उनकी इच्छा को पूरा भी किया जाता है।
इसके साथ ही जेल प्रशासन ने चारों आरोपियों से पूछा कि अपनी फांसी से पहले वह अपनी आखिरी मुलाकात किससे करना चाहते हैं? उनके नाम अगर कोई प्रॉपर्टी या बैंक खाते में कोई रकम जमा है तो उसे किसी के नाम ट्रांसफर करना चाहते हैं? कोई वसीयत करना चाहते हैं? कोई धार्मिक या मनपसन्द किताब पढ़ना चाहते हैं? या फिर किसी धर्मगुरू को बुलाना चाहते हो?
मिली जानकारी के मुताबिक चारों आरोपी अपनी फांसी की सजा सुनने के बाद से ही गुमशुम हैं। जहां एक ने खाना छोड़ दिया है तो वहीं दूसरे की भूख कम हो गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी विनय ने दो दिनों तक खाना नहीं खाया था। लेकिन बीते बुधवार जब उसे बार बार कहने के बाद उसने थोड़ा खाना खाया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दक्षिण दिल्ली में सात साल पहले 16 दिसंबर 2012 की रात चलती बस में छह व्यक्तियों ने 23 वर्षीय निर्भया के साथ सामूहिक रेप के बाद उसे बुरी तरह जख्मी करके सड़क पर फेंक दिया था। जिसका 29 दिसंबर 2012 में सिंगापुर के एक अस्पताल में निधन हो गया था।