संत रविदास मंदिर विवाद: भीम आर्मी चीफ समेत सभी 96 गिरफ्तार लोगों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, जानें कौन हैं रविदास
रविदास मंदिर विध्वंस का मुद्दा मामले में भीम चीफ चंद्रशेखर आजाद समेत सभी गिरफ्तार 96 लोगों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।;
रविदास मंदिर विध्वंस का मुद्दा मामले में भीम चीफ चंद्रशेखर आजाद समेत सभी गिरफ्तार 96 लोगों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित संत रविदास के मंदिर तोड़े जाने के विरोध में दलित समुदाय के लोगों ने सड़कों पर उतरकर जमकर प्रदर्शन और तोड़फोड़ की।
विरोध के दौरान यह प्रदर्शन हिंसक हो गया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने और उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। इसके बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया। इस दौरान भीम आर्मी चीफ समेत चंद्रशेखर आजाद समेत 96 अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है। सभी गिरफ्तार किए गए लोगों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
कौन हैं संत रविदास, जिनका मंदिर तोड़ने पर मचा है 'बवाल'
संत गुरु रविदास के जन्म से जुड़ी अधिक जानकारी नहीं पर साक्ष्यों और तथ्यों के आधार पर संत गुरु रविदास का जन्म 1377 में उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर के गोबर्धनपुर गांव में हुआ, ऐसा माना जाता है। संत गुरु रविदास ने भेदभाव से ऊपर उठकर समाज कल्याण की सीख दी थी, वे 15वीं सदी के महान समाज सुधारक थे। संत गुरु रविदास को संत रैदास के नाम से भी जाना जाता है।
संत गुरु रविदास के पिता का नाम संतोखदास था और वे जूते बनाने का काम करते थे। रविदास उर्फ रैदास बचपन से साधु संतो के साथ रहे, जिसके चलते उनके मन में उस समय से ही भक्ति की भावना भर गई थी। बताया जाता है कि रविदास उर्फ रैदास पिता से मिला जूते बनाने का काम भी लगन से करने लगे थे और वे भक्ति के साथ अपने कार्य को पूरा करने में विश्वास रखते थे।
संत गुरु रविदास दयालु किस्म के शख्स थे वे लोगों से बिना पैसा लिए वे लोगों को जूते दान कर दिया करते थे। जब कहीं उन्हें साधु या कोई संत मिला जाया करता तो वह उनकी सेवा किया करते थे। रविदास ने समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाई और छुआछूत का भी विरोध किया। अपने जीवन में उन्होंने समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ आवास बुलंद करते हुए कार्य किया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App