निर्भाय कांड: दोषी अक्षय कुमार सिंह की पुनर्विचार याचिका पर 17 दिंसबर को SC में होगी सुनवाई

2012 के निर्भया गैंगरेप केस में आरोपी अक्षय कुमार सिंह की पुनर्विचार याचिका पर 17 दिंसबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट की तीन न्यायाधीशों की पीठ पुनर्विचार याचिका पर अपना फैसला सुनाएगी।;

Update: 2019-12-12 13:00 GMT

निर्भया गैंगरेप केस में दोषी अक्षय कुमार सिंह ने कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी, जिसकी सुनवाई 17 दिंसबर को होगी। सुप्रीम कोर्ट की तीन न्यायाधीशों की पीठ इस मामले पर अपना फैसला सुनाएगी। वहीं 2012 की दिल्ली सामूहिक बलात्कार पीड़िता की मां आशा देवी ने कहा सुप्रीम कोर्ट को पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करनी चाहिए, लेकिन याचिका को पहले ही खारिज कर दिया जाना चाहिए था। हमारे पास सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

आपको बता दें कि 16 दिंसबर 2012 में दिल्ली में हुए निर्भया सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी , जिसके बाद पूरे देश के लोगों की मांग है कि मामले में दोषी पाए लोगों को फांसी पर लटका दिया जाए।

इसी बीच दोषी अक्षय कुमार सिंह फांसी की सजा से बचने के लिए पुनर्विचार याचिका दाखिल किया है, जिसकी सुनवाई 17 दिंसबर को होनी है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने दोषी विनय, पवन और मुकेश की पुनर्विचार याचिकाओं को खारिज कर दिया गया था। निर्भया गैंगरेप केस में इन आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News