Breaking: रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट से झटका, लंदन नहीं सिर्फ अमेरिका और नीदरलैंड की मिली इजाजत, जानें पूरा मामला
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा के विदेश जाने को लेकर दिल्ली की एक कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने लंदन जाने की इजाजत नहीं दी है।;
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा के विदेश जाने को लेकर आज दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट में अहम सुनवाई हुई। कोर्ट ने वाड्रा को विदेश यात्रा पर जाने की इजाजत दे दी है। लेकिन वो लंदन नहीं जा सकेंगे। कोर्ट ने वाड्रा को सिर्फ अमेरिका व नीदरलैंड्स जाने की इजाजत दी है।
Robert Vadra has been allowed by Court to travel to USA and Netherlands but he can't travel to London. Vadra withdrew his travel request to London. Court has said in case any look out circular is issued, it will remain suspended during this period. https://t.co/rSydMErnI5
— ANI (@ANI) June 3, 2019
वाड्रा ने 29 मई को अपने इलाज से संबंधित विदेश जाने के लिए दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से अनुमति मांगी थी जिसे 3 जून तक के लिए सुरक्षित रखा गया था। वहीं अदालत की सुनवाई का विरोध करते हुए ED ने कहा कि वो विदेश में जमा कालेधन को ठिकाने लगाने के लिए बहाने बना रहे हैं। उन्हें विदेश जाने इजाजत नहीं मिलनी चाहिए।
बता दें कि वाड्रा ने कोर्ट में जो मेडिकल रिपोर्ट सौंपी थी उसमें उन्होंने कहा था कि मुझे ट्यूमर है, इसलिए लंदन जाने की इजाजत दें। वहीं दूसरी तरफ आज प्रवर्तन निदेशालय ने एनसीआर व बीकानेर जमीन विवाद में एक नोटिस जारी किया है। प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से पति रॉबर्ट वाड्रा को नए सिरे से पूछताछ के लिए समन भेजा गया था। जिसके लिए उन्हें गुरुवार को ईडी के सामने पेश होना था। ईडी को जिस मामले में पूछताछ करनी है वो 40 करोड़ की संपत्ति से जुड़ा मामला है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App