सिगरेट देने से मना करने पर किया हमला, सुरक्षा गार्ड का किया ये हाल
नई दिल्ली के मयूर विहार थाना इलाके में सिगरेट न देने पर चार युवकों ने एक सुरक्षा गार्ड पर ईंट और ब्लेड से हमला कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए । सुरक्षा गार्ड का अस्पताल में उपचार चल रहा है ।;
नई दिल्ली के मयूर विहार थाना इलाके में सिगरेट न देने पर चार युवकों ने एक सुरक्षा गार्ड पर ईंट और ब्लेड से हमला कर दिया । सुरक्षा गार्ड को अधमरा कर आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस उसे लेकर अस्पताल गई, जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस ने घायल राजू झा (21) की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, राजू झा, सेक्टर 45, सदरपुर कॉलोनी, नोएडा में रहता है। वह एक रीयल एस्टेट कंपनी में सुरक्षागार्ड की नौकरी करता है। शुक्रवार को त्रिलोकपुरी ब्लॉक 28 में वह अपने जीजा सुनील के पास आया था। शाम को दोनों सिगरेट पीने के लिए गए थे। वह ब्लॉक-33 में बैठकर सिगरेट पी रहे थे। इसी बीच त्रिलोकपुरी निवासी मुकेश उर्फ वकरा, राकेश और चावला वहां आये। मुकेश राजू से सिगरेट मांगने लगा।
इस पर राजू ने सिगरेट देने से मना कर दिया। इस पर मुकेश भड़क गया और गाली गलौच करने लगा। इसके बाद तीनों राजू के साथ मारपीट करने लगे। इसी दौरान मुकेश का बेटा आकाश वहां पहुंच गया। आकाश ईंट उठाकर राजू को मारने लगा। वहीं मुकेश जेब से ब्लेड निकालकर राजू की पीठ पर मार दिया।