Shaheen Bagh Firing : शाहीन बाग में गोली चलाने वाले ने आखिर क्यों कहा, हमारे देश में सिर्फ हिंदुओं की चलेगी Watch Video
Shaheen Bagh Firing : दिल्ली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। जिसके बाद युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।;
Shaheen Bagh Firing : दिल्ली के शाहीन बाग में लगभग 2 महीने से नागरिकता संशोधन अधिनयम (सीएए) और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है। शहीन बाग में एक युवक ने जामिया इलाके की तरह फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। हालांकि फायरिंग में किसी भी तरह की हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।
दिल्ली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। जिसके बाद युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। ट्विटर पर जारी किए गए वीडियो में आप देख सकते हैं पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर कार में बैठा रही है।
वीडियो में आरोपी युवक कह रहा है कि हमारे देश में सिर्फ केवल हिंदुओं की चलेगी किसी और की नहीं चलेगी। वीडियो में आरोपी युवक के अल्फाज साफ सुने जा सकते हैं। वहीं साइड से आवाजा आ रही है कि देखों ये युवक कैसी सोच का है।
After Jamia, firing in #ShaheenBagh now. The person who opened fire is taken in custody. pic.twitter.com/34Qy9EOKBS
— Fareeha Iftikhar (@Iftikharfariha) February 1, 2020
दिल्ली के दल्लूपुरा इलाके का रहने वाला आरोपी
आरोपी युवक का नाम कपिल गुर्जर बताया जा रहा है। कपिल दिल्ली के दल्लूपुरा इलाके का रहने वाला है। जब उसे पुलिस ने हिरासत में लिया तो उसने कहा कि हमारे देश में सिर्फ़ हिंदुओं की चलेगी और किसी की नहीं। कपिल ने दो राउंड फायरिंग की है। पुलिस ने हथियार भी बरामद कर लिया है।
अब सलाव यह है कि इस आरोपी युवक कपिल के जहन में किसने जहर भरा है। जिसे किसी दुसरे समुदाय के लोगों से इतनी नफरत हो गई। हालांकि सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि आरोपी कपिल का किसी ग्रुप से कोई संबंध नहीं है। फिलहाल पुलिस युवक के पूछताछ कर रही है।