दसवीं टॉपर ने पूजा कर रही मां से मांगे रुपये, इनकार करने पर की मूसली मारकर हत्या
दिल्ली में 22 वर्षीय बेटे ने मां की हत्या कर दी है। आरोपी ने मां से रुपये मांगे थे। उस वक्त पूजा कर रही मां ने रुपये देने से इंकार कर दिया था।;
दिल्ली के ज्योति नगर थाना पुलिस क्षेत्र में दसवीं टॉपर बेटे ने मां की सिर पर लोहे की मूसली मारकर हत्या कर दी है। युवक मां से रुपये मांग रहा था। उस समय भगवान की पूजा करने के कारण मां ने रुपये देने से इंकार कर दिया। मां के मना करने पर युवक ने मूसली मां के सर पर मार दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई है।
ज्योति नगर थाना पुलिस में इसको लेकर मामला दर्ज किया गया है। आरोपी आशुतोष के भाई ने बताया कि आशुतोष मां शिक्षा देवी से नशे के लिए रुपए मांग रहा था। उस दौरान मां पूजा कर रही थी। उसने मां को कई बार आवाDelhi Police, New Delhi Crime News, Chhatrasal Stadium, New Delhi Crime, New Delhi News, Delhi News In Hindiज दी, लेकिन मां ने उसे अनसुना कर दिया। इस पर आरोपी को गुस्सा आ गया। उसने पूजा करती हुई मां के सिर पर लोहे की मूसली से कई बार वार किया। वारदात के बाद वह फरार हो गया।
डीसीपी (नॉर्थ-ईस्ट) वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि 17 सितंबर का मामला है। जिसके बाद 21 सितंबर को इलाज के दौरान शिक्षा देवी की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। आरोपी को पकड़ने के लिए एसीपी अनुज कुमार, इंस्पेक्टर शेलेंद्र तोमर व अन्य पुलिस कर्मियों की टीमों का गठन किया गया।
मोदी नगर से पकड़ा
आरोपी को पुलिस ने मोदी नगर से पकड़ लिया है। पुलिस की माने तो आरोपी पुलिस से बचने के लिए भेष बदलकर मोदी नगर में छिपा हुआ था। उसने बाबाओं की तरह लंबे बाल और दाढ़ी बढ़ाई हुई थी। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल मूसली भी बरामद कर ली है। आरोपी ने बताया कि उसे नशे की आदात है। इसके अलावा उसे छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आ जाता है।
10वीं कक्षा में किया था स्कूल टॉप
पुलिस की माने तो आरोपी आशुतोष पढ़ने लिखने में बेहद होनहार रहा है। उसने 10वीं कक्षा में स्कूल टॉप किया था। लेकिन 11वीं कक्षा में वह बुरी संगत में फंस गया। बुरी संगत के चलते उसने पढ़ाई छोड़ दी। इसके परिवार में पिता जलबोर्ड से रिटायर हैं। दो भाई अपने-अपने काम करते हैं। नशा की लत लगने के बाद वह काफी चिढ़चिढ़ा हो गया था। मां उसे हर हाल में सुधारना चाहती थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App