हजरत निजामुद्दीन-पलवल के बीच चार दिन प्रभावित होंगी ट्रेनें

हजरत निजामुद्दीन-पलवल रेल सेक्शन पर असावटी-पलवल स्टेशनों के बीच पुल निर्माण का कार्य चल रहा है। डीएफसी फ्लाईओवर स्टील गर्डर लगाने के लिए 26 और 28 जनवरी को 4-4 घंटों का यातायात ब्लॉक लिया जाएगा। जिसके कारण जहां कुछ गाड़िया निरस्त रहेंगी।;

Update: 2020-01-24 02:38 GMT

दिल्ली मंडल के हजरत निजामुद्दीन-पलवल रेल सैक्शन पर असावटी-पलवल स्टेशनों के बीच पुल पर स्टील गर्डर लगाने हेतु लिए यातायात ब्लॉक होने के कारण चार दिन तक कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए दल्लिी मंडल के हजरत निजामुद्दीन-पलवल रेल सैक्शन पर असावटी-पलवल स्टेशनों के बीच पुल सं. 136 पर डीएफसी फ्लाईओवर स्टील गर्डर लगाने के कार्य हेतु 26 और 28 जनवरी को 4-4 घंटों का यातायात ब्लॉक लिया जाएगा। जिसके कारण जहां कुछ गाड़िया निरस्त रहेंगी, तो वहीं कुछ के मार्ग परिर्वतन किये जाएंगे। कुछ को ठहरकर चलाया जाएगा।

रेलवे के अनुसार 26 और 28 जनवरी को चलने वाली रेलगाड़ी दल्लिी-पलवल-दिल्ली ईएमयू रद्द रहेगी। जबकि 25 और 27 जनवरी को चलने वाली रेलगाड़ी टूंडला-पलवल ईएमयू अपनी यात्रा नई दल्लिी स्टेशन पर समाप्त करेगी। इसके कारण 26 और 28 जनवरी को चलने वाली रेलगाड़ी अपनी यात्रा नई दल्लिी स्टेशन से प्रारंभ करेगी। जबकि 25 व 27 जनवरी को चलने वाली रेलगाड़ी कोसीकला-नई दल्लिी ईएमयू अपनी यात्रा पलवल स्टेशन पर समाप्त करेगी। इसके कारण 26 और 28 जनवरी को चलने वाली रेलगाड़ी अपनी यात्रा पलवल स्टेशन से प्रारंभ करेगी।

रोककर चलेंगी ये रेलगाड़ियां

रेलवे के अनुसार 24 व 26 जनवरी को चलने वाली छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई-अमृतसर दादर एक्सप्रेस को मार्ग में 120 मिनट रोककर चलाया जाएगा। इसी दिन चलने वाली 1हैदराबाद-हजरत निजामुद्दीन दक्षिण एक्सप्रेस को मार्ग में 100 मिनट रोककर चलाया जाएगा। जबकि 25 जनवरी को चलने वाली गांधीधाम-श्रीमाता वेष्णो देवी कटडा सर्वोदय एक्सप्रेस और 27 जनवरी को चलने वाली बांद्रा टर्मिनस-श्रीमाता वैष्णो देवी कटडा स्वराज एक्सप्रेस को मार्ग में 80 मिनट रोककर चलाया जाएगा।

इसी प्रकार 25 और 27 जनवरी को चलने वाली डा. अम्बेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटडा मालवा एक्सप्रेस को मार्ग में 65 मिनट रोककर चलाया जाएगा। इसी दिन चलने वाली बांद्रा टर्मिनस-देहरादून एक्सप्रेस/मंदसौर-मेरठ सिटी लिंक एक्सप्रेस को मार्ग में 50 मिनट, छिंदवाड़ा-दल्लिी सराय रोहल्लिा पातालकोट एक्सप्रेस को मार्ग में 45 मिनट, जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस को मार्ग में 30 मिनट तथा मानिकपुर-हजरत निजामुद्दीन उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रेलगाड़ी को मार्ग में 20 मिनट रोककर चलाया जाएगा। जबकि 27 जनवरी को चलने वाली हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस रेलगाड़ी अपने नर्धिारित समय से 4 घंटा 10 मिनट विलंब से चलेगी।

गाजियाबाद-नई दिल्ली महिला स्पेशल बहाल

उत्तर रेलवे के अनुसार रेलगाड़ी गाजियाबाद-नई दल्लिीझ्रगाजियाबाद महिला स्पेशल ईएमयू रेलगाड़ी की सेवा कल 24 जनवरी से कर दी जाएंगी। इस गाडी को किसी कारण से पहले बंद कर दिया गया था।


Tags:    

Similar News