सीवर का काम कर रहे दो मजदूर मलबे में दबे ,एक गंभीर रूप से घायल

खजूरी खास इलाके में सीवर का काम कर रहे दो मजदूर मलबे के नीचे दब गए। हादसे के दौरान एक मजदूर ने खुद को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने दूसरे मजदूर को बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार जारी है।;

Update: 2020-01-13 02:38 GMT

खजूरी खास इलाके में सीवर का काम कर रहे दो मजदूर मलबे के नीचे दब गए। हादसे के दौरान एक मजदूर ने खुद को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने दूसरे मजदूर को बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है। घायल का नाम अरविंद कुमार (30) है। पुलिस ठेकेदार से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, अरविंद कुमार, दयालपुर में सपरिवार रहता है। दो माह पूर्व वह दिल्ली में की तलाश में आया था। वह अपने साथी विरेंद्र के साथ खजूरी इलाके में पड़ रही सीवर लाइन में रविवार शाम काम कर रहा था। काम करने के दौरान आठ फुट गहरे गड्डे में अचानक मलबा गिर गया और दोनों मजदूर उसमें फंस गए। विरेंद्र किसी तरह बाहर आ गया, लेकिन अरविंद अंदर ही फंस गया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग ने उसे बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है।

Tags:    

Similar News