राजधानी में पानी की गुणवत्ता पर विवाद बढ़ा, केंद्रीय मंत्री रामबिलास पासवान ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेजी रिपोर्ट
भारतीय मानक ब्यूरो (बीएसआई) की पानी जांच को लेकर तैयार रिपोर्ट सीएम अरविंद केजरीवाल को भेज दी गई है। लेकिन आम आदमी पार्टी का कहना है कि अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।;
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पानी की गुणवत्ता रिपोर्ट को लेकर शुरू हुआ विवाद फिलहाल थमता दिखाई नहीं पड़ रहा है। आम आदमी पार्टी की आपत्ति के बाद केंद्रीय उपभोक्ता मामले,खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने दिल्ली के पानी पर भारतीय मानक ब्यूरो (बीएसआई) की जारी रिपोर्ट मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी निवास पर भेज दी है।
उल्लेखनीय है कि बीएसआई ने राजधानी के 11 स्थानों से पानी के नमूने लिए थे,जो उसकी लैब में गुणवत्ता के लिहाज से बेहद खराब बताए गए। इसके बाद आम आदमी पार्टी ने इस रिपोर्ट पर सवाल खड़ा किया। आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि उन्हें अभी रिपोर्ट की कोई प्रति ही नहीं मिली है। पासवान ने इस पर मंगलवार को पानी के नमूने कहां-कहां से लिए इसकी जानकारी दी थी तो बुधवार को उन्होंने ट्वीट कर बताया कि मुख्यमंत्री केजरीवाल के आधिकारिक निवास पर रिपोर्ट की प्रति भेज दी गई है। आम आदमी पार्टी की आपत्ति को दरकिनार करते हुए पासवान ने कहाकि केंद्र और राज्य की संयुक्त टीम फिर से इसकी जांच कर रिपोर्ट देगी। इसके लिए उन्होंने टीम गठित करने की प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी देते हुए कहाकि आम आदमी पार्टी ने जो दो नाम संयुक्त दल गठित करने के लिए भेजे गए हैं,उसमें एक सदस्य उनकी पार्टी का उपाध्यक्ष है,वे चाहते हैं कि इसके लिए पार्टी गैरराजनीतिक व्यक्ति को नामित करे। बतादे कि बीएसआई की रिपोर्ट आने के बाद पासवान ने कहा था कि पीने वाले पानी की गुणवत्ता के मामले में दल्लिी देश में सबसे निचले पायदान पर है। उन्होंने दावा किया था कि राजधानी में 11 स्थानों से पानी नमूने लिए गए थे,जो बीएसआई के 19 मानदंडों पर विफल रहे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App