Viral Video: आप सरकार से ना खुश बंदर ने निकाला इस तरह से गुस्सा, देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी
Viral Video: वीडियो में दिख रहा है कि एक बंदर दीवार पर चढ़कर आम आदमी पार्टी के लगे पोस्टर को एक एक करके फाड़ रहा है। वहीं इस वीडियो पर लोग तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि दिल्ली में इन वानरराज को क्या प्रधानमंत्री मोदी जी ने भेजा है।;
Viral Video: दिल्ली विधानसभा चुनाव 8 फरवरी 2020 को होने हैं। आपने अक्सर चुनावों के दौरान चुनावों से जुड़ी सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो वायरल होती हुई देखी होंगी। वहीं इसी बीच सोशल मीडिया पर एक बंदर का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दिल्ली में इन बानरराज को क्या प्रधानमंत्री @narendramodi जी ने भेजा है,जो @ArvindKejriwal के पोस्टर्स को फ़ाड रहा है?
— Shubham Tripathi 🇮🇳 (@shubham_tv) January 9, 2020
या जानवर भी @AamAadmiParty से त्रस्त हो गए हैं 🤣
@ManojTiwariMP@KapilMishra_IND@TajinderBagga pic.twitter.com/FSr1AuW8bv
वायरल हुई वीडियो में दिख रहा है कि एक बंदर दिवार पड़ चढ़कर आम आदमी पार्टी के लगे पोस्टर को एक एक करके फाड़ रहा है। वहीं इस वीडियो पर लोग तरह तरह के कॉमेंट कर रहे हैं। यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि दिल्ली में इन वानरराज को क्या प्रधानमंत्री मोदी जी ने भेजा है। जो अरविंद केजरीवील के पोस्टर्स को फ़ाड रहा है। या जानवर भी आप सरकार से त्रस्त हो गए हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं। चुनाव के नतीजे 11 फरवरी 2020 को आएंगे। वहीं चुनाव से पहले राजनीति घमासान शुरु हो चुका है। राजनीति दल एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
बजरंगवली से बहुत बातों के लिये सीख ली जा सकती है।
— नाम मे क्या रखा है (@anmolkumar2424) January 9, 2020
हो सकता है पोस्टर से दिवारगंदी लग रही हो उनको।वैसे भी शुभम जी दिवारो पर पोस्टर लगाना कूडे को जन्म देना है।
चाहे कोई भी पार्टी हो लेकिन अब ये पोस्टर्र्बजी बन्द होनी चाहिये।देश बदल रहा है और हम आज भी पुरानी सोच के साथ जी रहे है
मोदी जी के स्वच्छता अभियान का सिपाही है
— Mukesh Singh (@MukeshS40203049) January 10, 2020