पति की मौत के बाद उसके शव के साथ दो दिन तक रही पत्नी
दिल्ली के कमला मार्केट इलाके में पति की मौत के बाद पत्नी उसके शव के साथ दो दिन तक रही। इतना ही नहीं महिला शव की देखभाल करने के अलावा रात को उसके साथ सोती भी थी।;
दिल्ली के कमला मार्केट इलाके में पति की मौत के बाद पत्नी उसके शव के साथ दो दिन तक रही। इतना ही नहीं महिला शव की देखभाल करने के अलावा रात को उसके साथ सोती भी थी। तीसरे दिन जब बेटी ने पिता के मुंह से खून निकलता देखा तो उसने मामले की सूचना अपने मामा को दी।
इसके बाद तुरंत मामले की सूचना कमला मार्केट थाने में दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया था। मगर परिजनों की रिक्वेस्ट के बाद पुलिस ने शव को बिना पोस्टमार्टम के परिजनों को सौंप दिया। मृतक का नाम जय कुमार (59) है।
जांच में पुलिस को पता चला कि जयकुमार पिछले कई वर्षों से दिल की बीमारी से ग्रस्त थे। सूत्रों का कहना है कि मीना की मानसिक स्थिति थोड़ी सी ठीक नहीं है। जिसकी वजह से वह पति की मौत को स्वीकार नहीं कर पा रही थी।
पुलिस के मुताबिक, जयकुमार, रेलवे क्वार्टर में अपनी पत्नी मीना (55) और एक बेटी के साथ रहते थे। जयकुमार रेलवे में इंजीनियर थे, जबकि उनकी पत्नी मीना रेलवे के ही स्कूल में अध्यापक हैं। तीन दिन पूर्व जयकुमार की मौत हो गई थी। मगर उनकी पत्नी उनकी मौत को स्वीकार ही नहीं कर रही थी।
नौकरानी और बेटी के पूछने पर वह उन्हें बताती थी कि जयकुमार की तबीयत खरब है और वह अपने रूम में आराम कर रहे हैं। इसके अलावा मीना पूरे दिन जयकुमार के शव के साथ रहती और रात में उनके शव के साथ सोती भी थी। दो दिन बीत जाने के बाद तीसरे दिन बेटी उनके कमरे में गई।
बेटी ने देखा कि उसके पिता के मुंह से खून आ रहा था। इस पर उसे कुछ शक हुआ। उसने पिता को आवाज दी और हिला कर देखा तो उनके शरीर में कोई हरकत नहीं थी। उसने तुरंत इसकी सूचना अपने मामा को दी। जिसके बाद पुलिस को इस बारे में जानकारी दी गई।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App