कोरोना वायरस पर एनडीएमसी में कार्यशाला आयोजित

कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली नगरपालिका परिषद् में बैठक हुई। एनडीएमसी के अध्यक्ष धर्मेंद्र ने इस बात पर जोर दिया कि रोकथाम के लिए अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए और लोगों को इस बारे में सही से जागरूक किया जाए।;

Update: 2020-02-01 02:20 GMT

नई दिल्ली :सोशल मीडिया के माध्यम सेकोरोना वायरस के बारे में गलत जानकारी का प्रसार न करें और इसका इस्तेमाल सही जानकारी लोगों को देने के लिए करें। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के अध्यक्ष धर्मेंद्र ने ये बातें कन्वेंशन सेंटर में कोरोना वायरस को लेकर आयोजित वर्कशाला का शुभारंभ करने के बाद कही। इस दौरान एनडीएमसी के एलोपैथिक और आयुष अस्पताल व औषधालयों में काम करने वाले डॉक्टरों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक किया।

एनडीएमसी के अध्यक्ष धर्मेंद्र ने इस बात पर जोर दिया गया था कि इस बीमारीकी रोकथाम के लिए अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए और लोगों को इस बारे में सही से जागरूक किया जाए।
 

इस अवसर पर एम्स से मेडिसिन में प्रोफेसर डॉ. ए. बिस्वास, सामुदायिक चिकित्सा विभाग से डॉ. जुगल किशोर, वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज से संबंधित विशेषज्ञों ने कोरोना वायरस से संबंधित प्रश्न और उनके लक्षणों के बारे में बताया। इन विशेषज्ञों ने निवारक उपाय पर भी चर्चा की। वहीं, एनडीएमसी के सचिव अमित सिंगला सहित संबंधित चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News