युवक का फोन छीनकर भागने लगे बदमाश, बहादुरी से स्नैचर को सलाखों के पीछे पहुंचाया
बदमाशों ने एक युवक का फोन झपट लिया। युवक ने सहास दिखाते हुए बदमाशों का पीछा कर एक बदमाश को दबोच लिया।पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके साथी की तलाश कर रही है।;
नई दिल्ली के सीलमपुर थाना इलाके में बदमाशों ने एक युवक का फोन झपट लिया। युवक ने सहास दिखाते हुए बदमाशों का पीछा कर एक बदमाश को दबोच लिया। जबकि दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपी का नाम दानिश (22) है। आरोपी वेलकम का रहने वाला है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके साथी की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, मुस्तकीम अहमद (26), सुंदर नगरी में सपरिवार रहता हैं। वह एक निजी कंपनी में काम करता है। शाम करीब 5:45 बजे वह दफ्तर से घर लौट रहा था। जैसे ही वह सीलमपुर रेड लाइट के पास पहुंचा, तभी पीछे से पैदल आये दो बदमाशों ने उसका फोन छीन लिया और मौके से भागने लगे।
मुस्तकीम ने बदमाशों का पीछा कर दानिश को पकड़ लिया, जबकि उसका साथी राजू मौके से भाग गया। इसके बाद मुस्तकीम ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के मौके पर आने के बाद आरोपी को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस दानिश से पूछताछ कर राजू को पकड़ने के लिए उसके ठिकानों पर दबिश दे रही है।