Money Laundering Case: जैकलीन फर्नांडिस ने दिल्ली HC में दायर की याचिका, केस को खत्म करने की मांग की
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने Money Laundering Case को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है। जिसमें उन्होंने दावा किया है कि उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोई जानकारी नहीं है।;
Money laundering case : बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) पिछले काफी समय से 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर चर्चा में है। इस मामले में महाठग सुकेश चंद्रशेखर पहले ही जेल में बंद है। दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस के सुकेश से करीबी रिश्ते थे और उन्होंने महंगे गिफ्ट्स भी लिए थे। ईडी (ED) ने एक्ट्रेस के खिलाफ ईसीआईआर और सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की हुई है। इसी बीच एक्ट्रेस ने इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है। जिसमें उन्होंने दावा किया है कि उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोई जानकारी नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज सुकेश चन्द्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी हैं। ईडी ने इसे लेकर कोर्ट में एक आरोप पत्र भी दायर किया हुआ है। जिसमें उन्हें आरोपी बनाया गया है। एक्ट्रेस की ओर से जो याचिका दायक की गई है। उन्होंने दावा किया है कि उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप झूठे हैं। उन्होंने ये भी दावा किया है कि अदिति सिंह से 200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले सुकेश चन्द्रशेखर ने उन्हें भी फंसाया है। जैकलीन फर्नांडीज पर फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति सिंह से 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली की आय का आनंद लेने का आरोप लगाया गया है। जैकलीन की याचिका में ये भी कहा गया है कि सुकेश ने खुद को एक बड़ा बिजनेसमैन बताकर जैकलीन को फंसाया था। जैकलीन निर्दोश है। इसलिए इस केस को खत्म किया जाए।
क्या है मनी लॉन्ड्रिंग केस
खबरों की मानें तो अदिति सिंह का आरोप है कि जून 2020 से लेकर मई 2021 तक सुकेश चंद्रशेखर ने उनसे 200 करोड़ रुपये की उगाही की थी। वहीं जैकलीन फर्नांडिस का नाम इस मामले में इसलिए जुड़ रहा है क्योंकि जैकलीन सुकेश के साथ रिलेशनशिप में थी। महाठग ने उन्हें करोड़ों रुपये के तोहफे दिए थे। हालांकि, जैकलीन इन आरोपों को पहले से ही खारिज करते हुए नजर आ रही है।
ये भी पढ़ें- सुरेश ओबेरॉय को विवेक ने नहीं बताई थी ऐश्वर्या से अपने रिश्ते की बात