Dunki Movie Review: बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रचेगी SRK की 'डंकी'! किसी को किया इमोशनल तो कोई फिल्म देखकर हुआ निराश

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म 'डंकी' (Dunki) आज यानी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। सुबह से ही शाहरुख खान के फैंस फिल्म को देखने के लिए पहुंच रहे हैं और इसके बाद सोशल मीडिया पर फिल्म का रिव्यू (Dunki Movie Review) दे रहे हैं। एक्स पर भी #DunkiReview ट्रेंड कर रहा है।;

Update: 2023-12-21 05:40 GMT

Dunki Movie Release: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म 'डंकी' (Dunki) आज यानी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। सुबह से ही शाहरुख खान के फैंस फिल्म को देखने के लिए पहुंच रहे हैं और इसके बाद सोशल मीडिया पर फिल्म का रिव्यू (Dunki Movie Review) दे रहे हैं। एक्स पर भी #DunkiReview ट्रेंड कर रहा है। इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने निर्देशित किया है। शाहरुख खान के अलावा फिल्म में एक्ट्रेस तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, ​​विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर ने अहम भूमिका निभा रहे हैंं। 

खबरों की मानें, तो शाहरुख खान की फिल्म पहले दिन 30 से 35 करोड़ रुपये के साथ शानदार ओपनिंग कर सकती है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि 85 करोड़ के बजट में बनी 'डंकी' फिल्म पहले दिन 35 करोड़ तक का अच्छा कलेक्शन कर सकती है। डंकी की एडवांस बुकिंग फिल्म ने करीब 10.92 करोड़ का कलेक्शन पहले ही कर लिया था। सोशल मीडिया पर 'डंकी' को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कुछ फैंस फिल्म की कहानी को दमदार बता रहे हैं, तो वहीं कुछ दर्शक फिल्म को देखने के बाद काफी निराश नजर आएं। अब देखना ये होगा कि शाहरुख खान की 'डंकी', इस साल रिलीज हुई 'पठान' और 'जवान' का रिकॉर्ड तोड़कर बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रच पाएगी या नहीं। 


'डंकी' फिल्म को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया 

फिल्म देखने के बाद एक दर्शक ने कहा कि मैं शाहरुख खान का बहुत बड़ा फैन हूं। मुझे जवान और पठान से ज्यादा उम्मीद नहीं थी। लेकिन,  इस फिल्म से बहुत उम्मीदें थीं। मैं बहुत ही निराश होकर वापस निकला हूं। आप मेरे चेहरे पर भी देख सकते हो। 


फिल्म को देखकर भावुक हुए शाहरुख खान के फैन 

फिल्म देखने के बाद एक दर्शक इतने भावुक हो गए कि उनकी आंखों में आसूं निकल आए और वह बता भी नहीं पा रहे थे। उन्होंने कहा है कि उन्हें फिल्म एक नंबर लगी। 


राजकुमार हिरानी से थी बहुत उम्मीदें- दर्शक 

फिल्म देखने के बाद एक फैन ने कहा कि राजकुमार हिरानी से बहुत उम्मीदें थी। जो इस फिल्म में देखने को नहीं मिली। 

शाहरुख खान ने धमाके के साथ खत्म किया 2023 

एक यूजर ने फिल्म को लेकर लिखा- यह डंकी दिन है दोस्तों!! हम बैठे हैं। आज इसे देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते, बहुत रोमांचित हूं। शाहरुख ने 2023 को ऐसे खत्म किया जैसे उन्होंने इसकी शुरुआत एक धमाके के साथ की थी


ये भी पढ़ें- Shreyas Talpade Discharged: एक्टर श्रेयस तलपड़े को अस्पताल से मिली छुट्टी

Tags:    

Similar News