धारा-370 हटने के बाद यूपी, ओड़िशा और असम से एयरलिफ्ट कर कश्मीर घाटी में भेजे 8000 अर्द्धसैनिक बल
जम्मू-कश्मीर से धारा धारा-370 का असर अब खत्म हो गया है। सोमवार को हुए ऐतिहासिक फैसले के बाद अब ऐहतियात के तौर पर उत्तर प्रदेश, ओडिशा, असम और अन्य हिस्सों से 8000 अर्द्धसैनिक बलों को कश्मीर घाटी भेजा गया है।;
जम्मू-कश्मीर से धारा धारा-370 का असर अब खत्म हो गया है। सोमवार को हुए ऐतिहासिक फैसले के बाद अब ऐहतियात के तौर पर उत्तर प्रदेश, ओडिशा, असम और अन्य हिस्सों से 8000 अर्द्धसैनिक बलों को एयरलिफ्ट करके कश्मीर घाटी भेजा गया है।
Close to 8,000 paramilitary troops airlifted and moved in from Uttar Pradesh, Odisha, Assam and other parts of the country to the Kashmir valley. Troops induction still going on. pic.twitter.com/9y4P8RlBuT
— ANI (@ANI) August 5, 2019
इस ऐतिहासिक फैसले को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कश्मीर में ये गलत धारणा है कि अनुच्छेद-370 की वजह से कश्मीर भारत के साथ है। उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत के विलय पत्र की वजह से है जिसपर 1947 में हस्ताक्षर किया गया था।
उन्होंने कहा कि वोट बैंक की वजह से विगत दिनों में इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया लेकिन हमारी इच्छा शक्ति है और हम वोट बैंक की परवाह नहीं करते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App