Parliament Winter Session: 'हमने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की कमर तोड़ दी', राज्यसभा में बोले अमित शाह

Parliament Winter Session: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू कश्मीर पुनर्गठन संशोधन विधेयक और आरक्षण संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला किया।;

Update: 2023-12-11 15:10 GMT

Parliament Winter Session: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज राज्यसभा में जम्मू कश्मीर पुनर्गठन संशोधन विधेयक और आरक्षण संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला किया। इस दौरान उन्होंने देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का भी जिक्र किया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की कमर तोड़ दी। उन्होंने कहा कि 2004-2014 के बीच 7,217 आतंकवादी घटनाएं हुईं, जबकि पिछले 10 वर्षों में केवल 2,197 आतंकवादी घटनाएं हुईं।

पंडित जवाहरलाल नेहरू का किया जिक्र

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने माना कि अनुच्छेद 370 एक अस्थायी प्रावधान था। अगर अनुच्छेद 370 इतना उचित, इतना आवश्यक था, तो नेहरू जी ने इसके आगे अस्थायी शब्द का उपयोग क्यों किया? जो लोग कहते हैं कि धारा 370 स्थायी है, वे संविधान सभा और संविधान की मंशा का अपमान कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि भारत में जम्मू-कश्मीर के विलय में देरी हुई, क्योंकि एक व्यक्ति (पंडित जवाहरलाल नेहरू) को यह जिम्मा दिया गया था। अब कांग्रेस को सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भी आपत्ति है। मैं कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल को नहीं समझा सकता, क्योंकि मेरी मर्यादा है।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 24 सीटें आरक्षित की गई हैं। मैं यह फिर से कह रहा हूं। पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर हमारा है और इसे हमसे कोई नहीं छीन सकता। इसके अलावा उन्होंने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के केंद्र के फैसले की वैधता को बरकरार रखने पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना की।

यह भी पढ़ें :- 'कश्मीर भारतीयों का और भारत कश्मीरियों का है', सांसद मनोज झा के बयान पर बोले अमित शाह

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज राज्यसभा में जम्मू और कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023 और जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2023 पेश किया। वहीं, इन विधेयकों को लोकसभा में पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है।

Tags:    

Similar News