BAT की भारतीय सेना के खिलाफ ऑपरेशन चलाने की थी योजना : सूत्र

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी भारतीय सेना को निशाना बनाने की फिराक में हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सूत्रों के हवाले से मिली लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार तीन जैश ए मोहम्मद (जेईएम) गुर्गों को पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के नेज़ापिर सेक्टर में आतंकी लॉन्च पैड में तैनात किया गया था।;

Update: 2019-08-03 10:21 GMT

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी भारतीय सेना को निशाना बनाने की फिराक में हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सूत्रों के हवाले से मिली लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार तीन जैश ए मोहम्मद (जेईएम) गुर्गों को पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के नेज़ापिर सेक्टर में आतंकी लॉन्च पैड में तैनात किया गया था।

यह पुंछ में शाहपुर सेक्टर के भारतीय पोस्ट के विपरीत है। इलाके में तैनाती पाकिस्तानी एसएसजी (विशेष सेवा समूह) कमांडो के शह पर हुई थी। यह भी खबर है कि भारतीय सैनिकों के खिलाफ एक बैट (बॉर्डर एक्शन टीम) ने ऑपरेशन करने की योजना बनाई थी। 

बता दें कि इस समय आतंकी हमले को देखते हुए जम्मू-कश्मीर में हलचल मची हुई है। भारतीय सेना के जवान अलर्ट हैं और आतंकियों की किसी भी हरकत के लिए तैयार हैं। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आज सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। यह आतंकी आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से संबंध रखते थे। आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News