कश्मीर को लेकर सीमा पार से आ रही फेक खबरों का जवाब दे रहे थे राहुल गांधीः सत्यपाल मलिक
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कांग्रेस के वायनाड सांसद राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है। राज्यपाल मलिक ने कहा कि राहुल गांधी कश्मीर में स्थिति के बारे में संभवतः सीमा पार से फैली फर्जी खबरों का जवाब दे रहे थे, जिनमें शांतिपूर्ण घटनाएं नगण्य हैं। वह विभिन्न भारतीय चैनलों से खुद के लिए जाँच कर सकते हैं जिन्होंने घाटी से सही स्थिति की सूचना दी है।;
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कांग्रेस के वायनाड सांसद राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है। राज्यपाल मलिक ने कहा कि राहुल गांधी कश्मीर में स्थिति के बारे में संभवतः सीमा पार से फैली फर्जी खबरों का जवाब दे रहे थे, जिनमें शांतिपूर्ण घटनाएं नगण्य हैं। वह विभिन्न भारतीय चैनलों से खुद के लिए जाँच कर सकते हैं जिन्होंने घाटी से सही स्थिति की सूचना दी है।
J&K Governor's office: Rahul Gandhi was responding to fake news possibly spread from across the border about situation in Kashmir, which is peaceful with negligible incidents. He can check for himself from various Indian channels which have reported correct position in the valley pic.twitter.com/1XJCGWvno9
— ANI (@ANI) August 13, 2019
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विपक्षी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल को लाने की मांग करके इस मामले का राजनीतिकरण कर रहे हैं ताकि आम लोगों के लिए और अधिक अशांति और समस्याएं पैदा हो सकें। उन्होंने जम्मू-कश्मीर का दौरा करने के लिए कई शर्तें रखी हैं, जिसमें मुख्यधारा के नेताओं को हिरासत में लेना शामिल है।
J&K Governor's office: Rahul Gandhi is politicizing the matter by seeking to bring a delegation of opposition leaders to create further unrest & problems for the common people. He has put forth many conditions for visiting J&K, including meeting mainstream leaders under detention https://t.co/tsw07yltiD
— ANI (@ANI) August 13, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App