पाकिस्तान की नापाक हरकत पर भारतीय सेना का कड़ा प्रहार, पाकिस्तान के तीन जवान घायल
पाकिस्तानी आर्मी ने आज जम्मू कश्मी के पुंछ सेक्टर (Poonch Sector J&k) में सीजफायर का उल्लंघन किया। इस पर भारतीय सेना ने जवाबी कार्यवाही करते हुए पाकिस्तान सेना के तीन जवानों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों में पाकिस्तान जूनियर कमिशनर अफसर भी शामिल है।;
आज पूरी दुनिया में कोरोनावायरस (Coronavirus pandemic) सबसे बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है, सारे देश इस भयंकर महामारी से लड़ने में लगे हुए हैं। भारत और पाकिस्तान भी इस वायरस से लड़ रहा है लेकिन इस समय भी पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रही है।
पाकिस्तानी आर्मी ने आज जम्मू कश्मी के पुंछ सेक्टर (Poonch Sector J&k) में सीजफायर का उल्लंघन किया। इस पर भारतीय सेना ने जवाबी कार्यवाही करते हुए पाकिस्तान सेना के तीन जवानों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों में पाकिस्तान जूनियर कमिशनर अफसर भी शामिल है।
Pakistan Army resorted to ceasefire violation at Poonch Sector, in Jammu & Kashmir today. Indian Army effectively retaliated. In the Indian Army retaliation 3 Pakistan Army soldiers, including a Junior Commissioned Officer (JCO), have been critically injured: Indian Army Sources pic.twitter.com/9hVGftlQdl
— ANI (@ANI) April 5, 2020
भारत और पाकिस्तान दोनों देश ही इस समय कोरोना वायरस की जकड़ में हैं। भारत में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 4000 से अधिक पहुंच गई है। वहीं अब तक भारत में कोरोना से 117 लोगों की जान जा चुकी है।