Breaking News : आतंकी जाकिर मूसा के मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि, घाटी में लगा कर्फ्यू
दक्षिण कश्मीर के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में अलकायदा से जुड़े आतंकी समूह अंसार गजवात-उल-हिंद का स्वयंभू मुखिया जाकिर मूसा मारा गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की। रक्षा प्रवक्ता राजेश कालिया ने बताया कि गुरुवार रात पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र के ददसारा गांव में चलाए गए अभियान में एक आतंकवादी मारा गया।;
दक्षिण कश्मीर के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में अलकायदा से जुड़े आतंकी समूह अंसार गजवात-उल-हिंद का स्वयंभू मुखिया जाकिर मूसा मारा गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की। रक्षा प्रवक्ता राजेश कालिया ने बताया कि गुरुवार रात पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र के ददसारा गांव में चलाए गए अभियान में एक आतंकवादी मारा गया। उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकी का शव शुक्रवार सुबह बरामद होने के बाद उसकी पहचान जाकिर मूसा के रूप में हुई। कालिया ने बताया कि अभियान अब रोक दिया गया है।
Jammu & Kashmir: Following killing of Zakir Musa, commander of Ansar Ghazwat-ul-Hind, the authorities have suspended mobile internet services temporarily across Kashmir valley. Schools and colleges have been ordered to be closed today. pic.twitter.com/nJ9CjhqPXm
— ANI (@ANI) May 24, 2019
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने ददसारा गांव में इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया गया। जब आतंकियों ने भागने की कोशिश की तो गोलीबारी शुरू हो गई। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों के और दस्ते वहां भेजे गए, ताकि वहां छिपे आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग न सकें। गुरुवार रात शोपियां, पुलवामा, अवंतीपुरा और श्रीनगर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए।
लोगों ने मूसा के पक्ष में नारेबाजी की। ऐहतियात के तौर पर प्रशासन को घाटी के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू लगाना पड़ा। पुलवामा, श्रीनगर, अनंतनाग और बडगाम जिलों के कुछ इलाकों में प्रतिबंध लगाए गए हैं। एक दिन के लिए शिक्षण संस्थाएं बंद करने का आदेश दिया गया है और कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि ये कदम शुक्रवार को होने वाली नमाज के मद्देनजर उठाये गए हैं।
कश्मीर के आईजीपी एसपी पाणि ने पुलवामा मुठभेड़ में मारे गए आतंकी जाकिर मुसा के संबंध में मीडिया को बताया कि मुठभेड़ खत्म हो चुका है। आतंकी को मारने के लिए हमने अच्छी तरह से ऑपरेशन चलाया। इस मुठभेड़ में सेना व सुरक्षा बलों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारुद बरामद किए गए हैं। इस मामले में आगे की जांच चल रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App