जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पकड़े 4 ड्रग तस्कर, PSA के तहत जेल में किया बंद

जम्मू कश्मीर पुलिस ने चार ड्रग पेडलर्स (नशीली दवाएं बेचने वाले) को सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (Public Safety Act.) के तहत गिरफ्तार किया है। चारों आरोपी अमरोही कर्नाह के निवासी है जिनकी पहचान रियाज अहमद बडाना, मुदासिर अहमद पिस्वाल, तनवीर अहमद रैना और जमीर अहमद रैना के रूप में हुई है।;

Update: 2019-06-21 11:06 GMT

जम्मू कश्मीर पुलिस ने चार ड्रग पेडलर्स (नशीली दवाएं बेचने वाले) को सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (Public Safety Act.) के तहत गिरफ्तार किया है। चारों आरोपी अमरोही कर्नाह के निवासी है जिनकी पहचान रियाज अहमद बडाना, मुदासिर अहमद पिस्वाल, तनवीर अहमद रैना और जमीर अहमद रैना के रूप में हुई है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक रियाज बडाना और तनवीर रैना के खिलाफ अनंतनाग जिला जेल में पीएसए के तहत बंद किया गया है जबकि बरबसरा जिला जेल में मुदासिर पिस्वाल और जमीर रैना के खिलाफ पीएसए के तहत बंद किया गया है।  


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News