जम्मू कश्मीर: बिजबेहरा में ग्रेनेड से आतंकवादियों ने किया हमला, सीआरपीएफ का एक जवान शहीद
जम्मू कश्मीर के बिजबेहरा इलाके में आतंकवादियों का हमला। आतंकवादियों ने यहां ग्रेनेड से हमला किया है। जिसमें एक सीआरपीएफ का जवान शहीद हो गया है।;
जम्मू कश्मीर के बिजबेहरा इलाके में आतंकवादियों का हमला। आतंकवादियों ने यहां ग्रेनेड से हमला किया है। जिसमें एक सीआरपीएफ का जवान शहीद हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर गोलीबारी कर दी थी। जिसके जवाब में सीआरपीएफ ने मुंहतोड़ जवाब दिया। लेकिन इस दौरान एक जवान शहीद हो गया।
वहीं दूसरी तरफ बीते दिनों कुपवाड़ा जिले में एलओसी पर आतंकवादी ने घुसपैठ की थी। इस दौरान भी सेना ने इस घुसपैठ को रोका, लेकिन इस दौरान 2 जवानों के मारे जाने की खबर थी।