5 कश्मीरी नेताओं की चार महीने की हिरासत के बाद रिहाई
अधिकारियों ने कहा कि रिहा किए गए पांच नेता नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस के थे। इन सभी को निवारक बंदी के तहत रखा गया था।;
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सोमवार को पांच राजनीतिक नेताओं को करीब चार महीने में रिहा किया है। 5 अगस्त 2019 को मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टीकल 370 को निरस्त करने का ऐलान किया था। उसी दौरान इन नेताओं को हिरासत में था।
अधिकारियों ने कहा कि रिहा किए गए पांच नेता नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस के थे। इन सभी को निवारक बंदी के तहत रखा गया था। उन्होंने कहा कि इश्फाक जब्बार और गुलाम नबी भट (नेकां), बशीर मीर (कांग्रेस) और जहूर मीर और यासिर रेशी (पीडीपी) शामिल थे। याशिर रेशी को एक विद्रोही पीडीपी नेता के रूप में माना जाता है, जिन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री और पीडीपी संरक्षक महबूबा मुफ्ती के खिलाफ खुलकर विद्रोह किया था।
Sources: The leaders who have been released include Ishfaq Jabbar and Ghulam Nabi Bhat, Bashir Mir and Zahoor Mir and Yasir Reshi. #JammuAndKashmir https://t.co/sK03P6XP6y
— ANI (@ANI) December 30, 2019
25 नवंबर को दो नेताओं को रिहा किया गया
25 नवंबर 2019 को दो राजनीतिक नेताओं- पीडीपी के दिलावर मीर और डेमोक्रेटिक पार्टी नेशनलिस्ट के गुलाम हसन मीर को नए केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन द्वारा रिहा किया गया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App