घाटी में घुसपैठ की कोशिश कर रहा आतंकी मसूद अजहर का भाई इब्राहिमः रक्षा सूत्र
पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिशें तेज कर दी हैं। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक पुंछ के शाहपुर सेक्टर में भारतीय पोस्ट के विपरीत पीओके के नेजापिर सेक्टर में आतंकी लॉन्च पैड में जैश के तीन ऑपरेटर तैनात थे। उन्हें पीछे से पाकिस्तान के एसएसजी कमांडो का समर्थन था।;
पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की तैयारियां तेज कर दी हैं। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक पुंछ के शाहपुर सेक्टर में भारतीय पोस्ट के विपरीत पीओके के नेजापिर सेक्टर में आतंकी लॉन्च पैड में जैश के तीन ऑपरेटर तैनात थे। उन्हें पीछे से पाकिस्तान के एसएसजी कमांडो का समर्थन था।
Sources: According to latest reports, 3 JeM operatives were positioned in terror launch pads in Nezapir sector of PoK, opposite Indian post of Shahpur sector in Poonch. They had direct operational backing of Pakistani SSG (Special Service Group) commandos deployed in this area.
— ANI (@ANI) August 3, 2019
रक्षा सूत्रों के मुताबिक उन्होंने बरौद, शेर, शक्ति और कैरान की अग्रिम चौकियों पर भारतीय सैनिकों के खिलाफ एक बैट (Border Action Team) ऑपरेशन करने की योजना बनाई थी।
Sources: They had planned to conduct a BAT (Border Action Team) operation against Indian troops along forward posts of Barood, Sher, Shakti & Kaiyaan. https://t.co/YoLlcRk7HE
— ANI (@ANI) August 3, 2019
सूत्रों के मुताबिक इब्राहिम अजहर (जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर का भाई) पीओके में सक्रिय है। व पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के जमरूद इलाके में अपना 'अस्करी' ट्रेनिंग कैंप पूरा करने का बाद खैबर पख्तूनख्वा, पेशावर, तरनब फार्म, सानन बिन सलमान में जैश-ए- मोहम्मद के ट्रेनिंग कैम्पों में पहुंचा था। सूत्रों के मुताबिक 15 आतंकवादियों को जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ के लिए तैयार किया जा रहा है।
Sources: Reports of Ibrahim Azhar (JeM chief Masood Azhar's brother) resurfacing in PoK came alongside further intercepts that confirmed that a group of 15 trained JeM cadres had reached JeM camps in Markaz, Sanan Bin Salma, Tarnab Farm, Peshawar, Khyber Pakhtunkhwa... (1/2)
— ANI (@ANI) August 3, 2019
Sources: ...after completing their 'Askari' training camps in Jamrud area of Khyber Pakhtunkhwa in Pakistan. It is believed that all 15 of these terrorists are being prepared for infiltration in Jammu & Kashmir. (2/2)
— ANI (@ANI) August 3, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App