J&K: टेरर फंडिंग मामले में NIA ने पुलवामा के व्यापारी के घर पर की छापेमारी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पुलवामा के अचगोजा केलर इलाके में एक व्यापारी गुलाम अहमद वानी के घर पर आज छापा मारा।;
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को पुलवामा के अचगोजा केलर इलाके में एक व्यापारी गुलाम अहमद वानी के घर पर छापा मारा। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टेरर फंडिंग केस की जांच करते हुए एनआईए ने यह छापेमारी की है।
Jammu & Kashmir: National Investigation Agency (NIA) carried out a raid today at the residence of a businessman Ghulam Ahmad Wani in Achgoza Keller area of Pulwama. pic.twitter.com/CMhGK1MoW3
— ANI (@ANI) July 23, 2019
एनआईए ने इस कार्रवाई में कई अहम दस्तावेज भी जब्त किए हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पार व्यापार का काम करने वाले गुलाम अहमद वानी पर हवाला नेटवर्क और पाकिस्तान से टेरर फंडिंग की साजिश का आरोप है।
बता दें कि एनआईए ने आतंकी संगठ लश्कर-ए-तैयबा, जमात-उद-दावा, हिज्बुल मुजाहिद्दीन, दुखतारन-ए-मिल्लत और दूसरे अलगाववादी समूहों के खिलाफ फंड जुटाने को लेकर 20 मई 2017 को एक मामला दर्ज किया था। इस मामले में एनआईए ने 13 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App