पाकिस्तानी सेना ने लगातार 13वें दिन LoC पर की गोलीबारी, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने जानकारी दी कि आज सुबह करीब 11 बजे पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के कस्बा और किरनी सेक्टरों को निशाना बनाया।;

Update: 2020-04-17 10:14 GMT

इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है। ऐसे में पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जम्मू- कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर रिहायशी इलाकों और अग्रिम चौकियों पर आज पाकिस्तानी सेना ने फायरिंग की है। पाकिस्तानी सेना की फायरिंग का भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी है।

पाकिस्तानी सेना ने 13वें दिन लगातार की गोलीबारी

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना लगातार एलओसी पर पिछले 13 दिनों से गोलाबारी और फायरिंग की है। अधिकारियों ने जानकारी दी कि गुरुवार को पाकिस्तानी सेना ने बताया कि पुंछ और राजौरी जिलों के तीन सेक्टरों में, एलओसी पर रिहायशी इलाकों और अग्रमि चौकियों को निशाना बनाकर गोलीबारी की।

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने जानकारी दी कि आज सुबह करीब 11 बजे पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के कस्बा और किरनी सेक्टरों को निशाना बनाया। भारतीय सेना ने भी कड़ी कार्रवाई की है।  


Tags:    

Similar News