जम्मू-कश्मीरः LOC पार करते समय पकड़े गए चारों युवकों को पुलिस और सेना ने परिजनों को सौंपा
उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा को पार करते समय पकड़े गए चार युवकों पुलिस और सेना ने उनके परिजनों को सौंप दिया है। 79 माउंट ब्रिगेट के कमांडर गिरीश कालिया ने कहा कि युवाओं से अपील करें कि आतंकियों के दुष्प्रचार में न आएं।;
उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा को पार करते समय पकड़े गए चार युवकों पुलिस और सेना ने उनके परिजनों को सौंप दिया है। 79 माउंट ब्रिगेट के कमांडर गिरीश कालिया ने कहा कि युवाओं से अपील करें कि आतंकियों के दुष्प्रचार में न आएं।
Jammu & Kashmir: Police and Army handed over four youths who were caught while ex-filtrating LoC in north Kashmir's Baramulla, to their respective families. Commander 79 Mount Brigade Girish Kalia says, "Appeal to youth to not to get misguided by propaganda of militants." pic.twitter.com/UrY8ZuS9cl
— ANI (@ANI) June 15, 2019
जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने एलओसी से सटे लिंबर इलाके से इन युवकों को तब गिरफ्तार किया था जब वह शरहद पार कर पाकिस्तान जाने की फिराक में थे। बताया जा रहा है कि चारों ने हाल ही में आतंकी संगठन को ज्वाइन किया। सेना को नए भर्ती हुए एक ग्रुप के बारे विशिष्ट इनपुट मिला था।
इसके बाद सेना की 161 टीए, बारामुला पुलिस और सीआरपीएफ की 53 बटालियन ने देर रात तलाशी अभियान चलाया। फिर इन चारों युवकों की गिरफ्तारी की गई थी। परिजनों को सौंपे गए इन युवकों में से दो दक्षिणी कश्मीर और दो उत्तरी कश्मीर के रहने वाले हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App