राज्यपाल सत्यपाल मलिक बोले- लाल चौक पर आप चीखते भी हैं तो...
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने घाटी में अतिरिक्त 10,000 अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती के बाद पैदा हालात में लोगों को अफवाह से बचने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार ने कोई आदेश जारी नहीं किया है। अफवाहों पर ध्यान न दें। सब कुछ सामान्य और ठीक है। लाल चौक पर आप चीखते भी हैं तो गवर्नर हाउस तक वह खबर बन जाती है कि बम फटा है।;
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने घाटी में अतिरिक्त 10,000 अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती के बाद पैदा हालात में लोगों को अफवाह से बचने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार ने कोई आदेश जारी नहीं किया है। अफवाहों पर ध्यान न दें। सब कुछ सामान्य और ठीक है। लाल चौक पर आप चीखते भी हैं तो गवर्नर हाउस तक वह खबर बन जाती है कि बम फटा है।
Jammu&Kashmir Governor,SP Malik on order letters purportedly issued by state govt:J&K govt hasn't issued any orders. Don't pay attention to rumours. Everything is normal&fine.Lal Chowk par aap cheenkte bhi hain toh Governor House tak woh khabar ban jati hai ki bomb phata hai pic.twitter.com/camF7mXE9P
— ANI (@ANI) July 30, 2019
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर जो सरकारी आदेश नजर आ रहे हैं, वे अवैध हैं। उन्हें सरकार द्वारा जारी नहीं किया गया है। राज्यपाल मलिक ने धारा-35 ए और कश्मीर में सुरक्षाबलों की तैनाती से जुड़ी खबरों को भी खारिज किया। एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिन से सोशल मीडिया पर कुछ सरकारी आदेश वायरल हो रहे हैं। ऐसे कोई आदेश सरकार ने जारी नहीं किया है। यहां कुछ तत्व अफवाहें फैला रहे हैं ताकि यहां का माहौल खराब हो।
उन्होंने आगे कहा कि कश्मीर में अफवाहें जंगल में आग की तरह फैलती हैं। लाल चौक पर कोई मामूली सी घटना होती तो राजभवन में खबर पहुंचती है कि वहां धमाका हुआ है। जब जांच की जाति तो वहां सामान्य स्थिति होती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App