CG News: राज्य बने हो गए 23 साल....भविष्य गढ़ने रोज जान दांव पर लगा रहे बच्चे

ग्राम परोदा से कोनगुड स्कूल जाने के लिए डेढ़ किलोमीटर नदी पार करना पड़ रहा है। नदी में लबालब पानी भरा होने के बाद बच्चों को 15 किलोमीटर घूम कर स्कूल जाना पड़ रहा है, वहीं नदी में पानी बढ़ने का का खतरा बना हुआ है। पढ़िए पूरी खबर....;

Update: 2023-10-05 08:58 GMT

कुलजोत संधु-फरसगांव। छत्तीगढ़ के कोंडागांव जिले के फरसगांव ब्लाक में राज्य स्थापना के 23 वर्ष बाद भी बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर स्कूल जा रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा लगातार पूल की मांग की जा रही है लेकिन अब तक किसी का भी ध्यान इस ओर नहीं गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोंडागांव जिले के फरसगांव ब्लाक के अंतर्गत सुदूर अंचलों के ग्राम परोदा से कोनगुड स्कूल जाने के लिए डेढ़ किलोमीटर नदी पार करना पड़ रहा है। नदी में लबालब पानी भरा होने के बाद बच्चों को 15 किलोमीटर घूम कर स्कूल जाना पड़ रहा है, वहीं नदी में पानी बढ़ने का का खतरा बना हुआ है। इस पूरे मामले को लेकर ग्रामीणों ने कई बार सरकार और प्रसाशन से पूल की मांग कर रहें हैं लेकिन अभी तक उनकी मांग पूरी नहीं की गयी है। नतीजतन ग्रामीण और स्कूली बच्चे काफी परेशान हो रहे है।

Tags:    

Similar News