Coronavirus: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1412 नये मामले मिले, रिकवरी रेट में सुधार

Coronavirus: नये संक्रमण को मिलाकर दिल्ली में अब कुल संक्रमण की संख्या 1 लाख 60 हजार से अधिक हो गई है। वहीं 1 लाख 44 हजार से अधिक लोगों ने इस महामारी को मात दे अपने घर में चले गये। दिल्ली में अब तक कुल 4284 मरीजों से इस महामारी से हार चुके है।;

Update: 2020-08-23 05:04 GMT

दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर जारी है। कोरोना संक्रमण के मामले आ ही रहे है। हालांकि दिल्ली में रिकवरी रेट उच्च स्तर पर बना है। जो कि भारत के बाकी राज्यों से अधिक है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1412 नये मामले सामने आये है। वहीं इस संक्रमण से 14 लोगों ने दम तोड़ दिया है। दिल्ली सरकार के लिए मौतों को रोकना चुनौती की बात है। जिसमें दिल्ली सरकार पूरी मुश्तैदी से लगी है।

वहीं एक दिन में 1230 लोग ठीक होकर अपने घर चले गये। नये संक्रमण को मिलाकर दिल्ली में अब कुल संक्रमण की संख्या 1 लाख 60 हजार से अधिक हो गई है। वहीं 1 लाख 44 हजार से अधिक लोगों ने इस महामारी को मात दे अपने घर में चले गये। दिल्ली में अब तक कुल 4284 मरीजों से इस महामारी से हार चुके है। उनको जान गंवाई पड़ी है।

दिल्ली में सक्रिय मामले की बात करे तो 11 हजार से अधिक लोगों का इलाज हो रहा है। जिसमें से 5791 लोग अपने घर में रहकर उपचार करा रहे है। राजधानी में एक्टिव मरीज़ 7.24 प्रतिशत हैं और डेथ रेट 2.67 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 19,435 लोगों के कोरोना टेस्ट हुये है जिसमें रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या ज्यादा है। दिल्ली में अब तक कुल 14,12,363 टेस्ट हुए।

दिल्ली में घट रही है मौतों की संख्या

एक सर्वे के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मौत के मामले बहुत कम हो गये है। यहां 75 फीसदी से अधिक की गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले महीने से यह देखने को मिल रहा है कि हर दस दिन के अंदर कोरोना से मौत के आंकड़ों में कमी नजर आ रही है। दिल्ली सरकार ने बताया कि 1 जुलाई से लेकर 10 जुलाई तक 497 मौत हुई थीं। इसके बाद 11 जुलाई से 20 जुलाई के बीच 329 मौत हुई। यानि दस दिन के अंदर कोरोना से होने वाली मौत में करीब 33 फीसदी से अधिक की कमी देखने को मिली है। वहीं, 21 जुलाई से लेकर 30 जुलाई तक के बीच 246 मौत हुई। 

Tags:    

Similar News