एटीएम कार्ड बदलकर ठगी: पत्रकार के खाते से निकाले 15 हजार रुपए
राजधानी में एटीएम के भीतर और बाहर ठग और जालसाजों का मकड़जाल फैला हुआ है। बुधवार शाम उत्तम नगर के शुक्रबाजार चौक पर एसबीआई के एटीएम में हरिभूमि न्यूजपेपर के पत्रकार शक्ति शर्मा के साथ भी एटीएम कार्ड बदलकर 15 हजार रुपये की ठगी कर ली गई।;
नई दिल्ली। राजधानी में एटीएम के भीतर और बाहर ठग और जालसाजों का मकड़जाल फैला हुआ है। बुधवार शाम उत्तम नगर के शुक्रबाजार चौक पर एसबीआई के एटीएम में हरिभूमि न्यूजपेपर के पत्रकार शक्ति शर्मा के साथ भी एटीएम कार्ड बदलकर 15 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। उन्होंने इसकी शिकायत बैंक और स्थानीय थाने बिंदापुर में दर्ज करवा दी है। शक्ति शर्मा ने बताया कि वह सोलंकी रोड, उत्तम नगर में रहते हैं। शाम करीब सवा सात बजे घर के पास ही शुक्रबाजार चौक पर स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम पर पैसे निकालने गये थे। वह पैसे निकालकर एटीएम से बाहर निकले तो वहां मौजूद चार पांच युवकों ने आवाज देकर उन्हें वापस बुलाया। उनसे कहा कि आपकी ट्रांजेक्शन कंप्लीट नहीं हुई है।
इस पर शक्ति ने अपना एटीएम कार्ड वापस मशीन के भीतर डाला। इसी बीच उक्त युवकों में से एक एटीएम के भीतर आकर उनकी मदद करने लगा। इसी बीच उनका एटीएम कार्ड बदलकर उन्हें दूसरा एटीएम कार्ड थमा वह युवक वहां से फरार हो गया। कुछ ही देर बाद उनके खाते से दो बार में 15 हजार रुपये निकल गये। उन्होंने कस्टमर केयर पर फोन कर कार्ड को ब्लॉक करवाया। आसपास तलाशने पर भी उस युवक का पता नहीं चल पाया। गुरुवार को पीड़ित ने पुलिस को भी इसकी शिकायत दी है।