DTC खेमे में कल शामिल होंगी 150 इलेक्ट्रिक बसें, केजरीवाल सरकार ने किया 3 दिन फ्री सफर का ऐलान
दिल्ली सरकार (Delhi Government) डीटीसी (DTC) को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। दिल्ली के मुख़्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) मंगलवार को (यानी कल) 150 इलेक्ट्रिक बसों (Electric Buses) का बेड़ा डीटीसी (DTC) को सौंपेंगे।;
देश की राजधानी दिल्ली की केजरीवला सरकार (Delhi Government) डीटीसी (DTC) को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। दिल्ली के मुख़्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) मंगलवार को (यानी कल) 150 इलेक्ट्रिक बसों (Electric Buses) का बेड़ा डीटीसी (DTC) को सौंपेंगे। इससे पहले केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की जनता के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। दिल्लीवासी तीन दिन तक इलेक्ट्रिक बसों में मुफ्त यात्रा कर आनंद ले सकेंगे।
इन बसों के आ जाने के बाद डीटीसी खेमे (DTC Group) में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या 152 हो जाएगी। राजधानी में फिलहाल दो ई-बसें चल रही हैं। इस टेंडर के तहत 300 ई-बसें आनी हैं। बाकी बसें भी अगले कुछ दिनों में आ जाएंगी। इसके अलावा क्लस्टर में 330 ई-बसें भी लाने की योजना है। इसके साथ ही डीटीसी ने 1500 और ई-बसें लाने की मंजूरी दे दी है।
आपको बता दें कि 27 मार्च 2021 को मुख्यमंत्री केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 300 लो फ्लोर इलेक्ट्रिक एसी बसों को डीटीसी बेड़े में शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। कैबिनेट के मुताबिक, दिल्ली पहली बार इतनी बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक बसों को शामिल करने वाला पहला राज्य है।
इन डिपो से जुड़ी हैं ई-बसें
फिलहाल दिल्ली में दो ई-बसें पहले से ही चल रही हैं। पहली ई-बस रूट नंबर ई-44 पर आईपी डिपो से सर्कुलर सर्विस के तहत चल रही है। जबकि दूसरी ई-बस मोरी गेट टर्मिनल (Mori Gate Terminal) से नजफगढ़ टर्मिनल (Najafgarh Terminal) के बीच चल रही है। आने वाली 300 ई-बसों में से मुंडेला कलां में 100, राजघाट डिपो में 50 और रोहिणी सेक्टर-37 से 150 बसें जोड़ी जाएंगी।