Delhi News: दिल्ली में खराब मौसम के कारण 18 उड़ानों को किया गया डायवर्ट
Delhi News: राजधानी दिल्ली में ठंड के साथ-साथ धुंध भी छाने लगा है। जिसके चलते दिल्ली में सुबह के वक्त विजिबिलिटी कम हो जाती है। आज कम विजिबिलिटी कम होने के चलते दिल्ली आने वाली 18 फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा है।;
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब बनी हुई है। प्रदूषण के साथ-साथ सर्दी भी बढ़ने लगी है। जिसके चलते दिल्ली में सुबह-सुबह धुंध की मोटी चादर देखने को मिलने लगी है। राजधानी के कई इलाकों में वायुगुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 के पार पहुंच गया। राजधानी में हवा की सेहत बिगड़ रही है। इस बीच दिल्ली एयरपोर्ट पर खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के कारण आज शनिवार को सुबह 7:30 बजे से 10:30 बजे के बीच दिल्ली आने वाली 18 उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया। 18 उड़ानों को जयपुर, लखनऊ, अहमदाबाद और अमृतसर के लिए डायवर्ट किया गया है।
दिल्ली में हवा बेहद खराब
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है। प्रदूषण के कारण बच्चों को खांसी हो रही है,लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। राजधानी दिल्लीमें आज शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) आनंद विहार में 388, अशोक विहार में 386, लोधी रोड 349 और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के पास 366 दर्ज किया गया है।
पर्यावरण मंत्री ने बीते दिनों GRAP-3 हटाने की घोषणा की थी
बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक(एक्यूआई) 0 से 100 को 'अच्छा' माना जाता है, 100 से 200 को 'मध्यम', 200 से 300 को 'खराब', 300 से 400 को 'बहुत खराब' माना जाता है। 400 से 500 या उससे ऊपर को 'गंभीर' माना जाता है। गौरतलब है कि इससे पहलेबुधवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने राष्ट्रीय राजधानी में ग्रेडेडरिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP)-3 को हटाने की घोषणा की थी। हालांकि, उन्होंने ग्रैप-1 और ग्रैप-2 को सख्ती से लागू करने की सरकार की प्रतिबद्धता परजोर दिया।
ये भी पढ़ें:- म्यूनिख से बैंकॉक जा रही फ्लाइट में पति-पत्नी के बीच झगड़ा, दिल्ली एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग