New Delhi: 19 पुलिस अफसरों के तबादले, दर्जनभर को मिला प्रमोशन

दिल्ली पुलिस में बड़ा फेरबदल देखा गया। करीब डेढ़ दर्जन पुलिस अफसरों के ट्रांसफर किये गये हैं। इनमें एक दर्जन अफसरों को प्रमोशन भी दिया गया है।;

Update: 2023-01-14 01:14 GMT

हरिभूमि न्यूज नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के करीब डेढ़ दर्जन पुलिस अफसरों के ट्रांसफर किये गये हैं। इनमें एक दर्जन अफसरों को प्रमोशन भी दिया गया है। आर पी भवन के ज्वाइंट सीपी संजय कुमार को प्रमोशन के साथ स्पेशल सीपी वेलफेयर, ज्वाइंट सीपी क्राइम धीरज कुमार पी एंड एल, अजीत कुमार सिंघला को पी एंड एल से ट्रांसपोर्ट रेंज, विजय सिंह को पुलिस अकादमी के ज्वाइंट डायरेक्टर से प्रमोशन देकर डायरेक्टर बनाया गया है।

सेंट्रल रेंज में एडिशनल सीपी के तौर पर तैनात सुमन गोयल अब ज्वाइंट सीपी राष्ट्रपति भवन होंगी। एडिशनल सीपी पुलिस टेक्नोलॉजी एंड ऑपरेशंस परमादित्य ज्वाइंट सीपी सेंट्रल रेंज, ट्रैफिक जोन 2 एडिशनल सीपी शिबेश सिंह ज्वाइंट सीपी ऑपरेशन, एडिशनल सीपी क्राइम शंकधर मिश्रा ज्वाइंट सीपी क्राइम, स्पेशल ब्रांच के एडिशनल सीपी रजनीश गुप्ता को यहीं पर ज्वाइंट सीपी के पद पर प्रमोशन मिला है। डीसीपी ट्रैफिक ए कोन एडिशनल सीपी, फर्स्ट बटालियन के डीसीपी गौरव शर्मा एडिशनल सीपी आर्म्ड पुलिस। इन्हें चौथी बटालियन की भी जिम्मेदारी दी गई है।

आर साथिया सुंदरम को शाहदरा जिले के डीसीपी पद एडिशनल सीपी ट्रैफिक, स्पेशल सेल के डीसीपी पी एस कुशवाहा एडिशनल सीपी, डीसीपी आरपी भवन मंगेश कश्यप एडिशनल सीपी सिक्युरिटी, डीसीपी क्राइम रोहित मीणा को शाहदरा जिले की कमान दी गई है। ट्रैफिक से डीसीपी जी रामगोपाल नाइक को दिल्ली पुलिस अकेडमी का डिप्टी डायरेक्टर, स्पेशल ब्रांच डीसीपी कृष्ण कुमार को दूसरी बटालियन, डिप्टी डायरेक्टर पुलिस अकेडमी धीरेंद्र प्रताप सिंह डीसीपी ट्रैफिक और एडिशनल डीसीपी फर्स्ट बटालियन हुक्मा राम साइ को एडिशनल डीसीपी, सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में तैनाती दी गई है।

Tags:    

Similar News