Matrimonial साइट्स पर शादी का झांसा देकर महिला सिपाही से ठग लिए 60 लाख, ऐसे लगाया चूना
साइबर अपराधियों के लिए Matrimonial और Dating साइट ठगी का अड्डा बनता जा रहा है। साइबर अपराधियो ने एक असम राइफल्स में तैनात महिला सिपाही को झांसा देकर 60 लाख रुपये ठग लिए। महिला सिपाही ने Matrimonial साइट्स पर पति की मौत के बाद शादी के लिए रजिस्ट्रेशन किया था।;
साइबर अपराधियों के लिए Matrimonial और Dating साइट ठगी का अड्डा बनता जा रहा है। साइबर अपराधियो ने एक असम राइफल्स में तैनात महिला सिपाही को झांसा देकर 60 लाख रुपये ठग लिए। महिला सिपाही ने Matrimonial साइट्स पर पति की मौत के बाद शादी के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। उनकी प्रोफाइल से नंबर लेकर सिपाही से ठगी की गई। पीड़िता ने नोएडा के सेक्टर-36 साइबर क्राइम थाने में महिला समेत दो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
साइबर क्राइम थाना प्रभारी रीता यादव ने बताया कि असम राइफल्स में तैनात महिला सिपाही मेरठ की रहने वाली है। उसने 2016 में असम राइफल्स ज्वाइन की थी। उनके पति की 3 मई 2021 को मौत हो गई। परिजनों और रिश्तेदारों के दवाब में उसने सितंबर 2021 में एक मैट्रिमोनियल साइट पर प्रोफाइल बनाई थी। यहां उसकी मुलाकात संजय सिंह से हुई। उसने खुद को कनाड़ा का एनआरआई बताया है। उन्होंने बताया कि संजय ने खुद को दिल्ली में एक टेलीकॉम कंपनी में कार्यरत बताया था। सुरेंद्र ने महिला सिपाही से 4 अक्टूबर 2021 को कहा कि उसके भतीजे का एक्सीडेंट हो गया है। उपचार के लिए 2 लाख रुपये की मांग की। उन्होंने बताया कि महिला सिपाही ने उसके अकाउंट में दो लाख रुपये ट्रॉसफर कर दिए।
आरोपी ने कुछ दिन बाद बताया कि उसके भतीजे की मौत हो गई है। कंपनी की तरफ से खाता बंद करने पर पैसे न निकाल पाने की बात आरोपी ने महिला सिपाही से की। बहाने बनाकर महिला सिपाही से धीरे—धीरे आरोपी ने 60 लाख रुपये ठग लिए। आरोपी ने ये रुपये अलग—अलग 20 बैंक खातों में ट्रांसफर कराए। पड़िता का कहना है कि उधार लेकर ये रुपये आरोपी को दिए। रुपये वापस मांगने पर उसने खुद को न्यूयार्क में फंसे होने की जानकारी दी और मोबाइल फोन भी बंद कर लिया। जिसके बाद ठगी का अहसास हुआ। संजय और एक महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।