Satyendra Jain Massage Video: गोपाल राय बोले- सत्येंद्र जैन को किया जा रहा बदनाम, जनता करेगी हिसाब

आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों ने सत्येंद्र जैन को फंसाया और अब बदनाम कर रहे हैं। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है। पढ़िये रिपोर्ट...;

Update: 2022-11-22 09:31 GMT

तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) के कथित तौर पर मसाज कराने का वीडियो सामने आने के बाद से दिल्ली (Delhi) की सियासत (Politics) पूरे उफान पर है। एक ओर जहां बीजेपी (BJP) रोजाना आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पर निशाना साध रही है तो वहीं दूसरी तरफ आप (Aap) की तरफ से भी पलटवार किया जा रहा है। इसी कड़ी में आप नेता और दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने बीजेपी पर सत्येंद्र जैन को बेवजह फंसाने और बदनाम करने का आरोप लगाया है। साथ ही, कहा है कि जनता इसका जवाब देगी। 

माीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आप के नेता गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन पर बीजेपी अनर्गल आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा कि अमित शाह जेल में थे तो उसके लिए स्पेशल जेल बनाया गया था। CBI जांच की रिपोर्ट में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ऐसा खास ट्रीटमेंट आज तक किसी को नहीं मिला था।

उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा से आप पर निशाना बनाती रही है। सत्येंद्र जैन को बेवजह फंसाया गया और अब बदनाम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह आने वाले चुनावों को लेकर किया जा रहा है। उन्होंने MCD चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि इस चुनाव के प्रचार-प्रसार में अंतर साफ देखा जा सकता है। एक तरफ आम आदमी पार्टी 'काम' को मुद्दा बना रही है तो वहीं बीजेपी 'बदनाम' करने को मुद्दा बना रहा है। केजरीवाल चिंता करते हैं कि कूड़े का पहाड़ कैसे हटेगा, आवारा पशुओं का समाधान कैसे होगा, वहीं दूसरी ओर बीजेपी वाले चिंता कर रहे हैं कि केजरीवाल को बदनाम कैसे करें। साथ ही गोपाल राय ने यह भी कहा कि 4 दिसंबर को जनता बीजेपी का ट्रीटमेंट अच्छे से कर देगी।

MCD चुनाव के लिए 1000 होंगे नुक्कड़ नाटक

गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि MCD इलेक्शन के लिए 23 नवंबर से 2 दिसंबर तक AAP के सभी स्टार प्रचारक और विधायक नुक्कड़ नाटक सभा का आयोजन करते नजर आएंगे। इन 10 दिनों में कुल 1000 नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी लोगों से भी नुक्कड़ नाटक और सभाओं में भी अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है। 

Tags:    

Similar News